Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीज महोत्सव में महिलाओं ने मचाई धूम, कई प्रतियोगिताओं का आयोजन Dehradun News

    हरितालिका तीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने तीज क्वीन समेत अन्य कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।

    By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 10 Sep 2019 07:10 AM (IST)
    तीज महोत्सव में महिलाओं ने मचाई धूम, कई प्रतियोगिताओं का आयोजन Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। जैंतनवाला में हरितालिका तीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने तीज क्वीन समेत अन्य कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। 

    रविवार को जैंतनवाला में आयोजित तीज महोत्सव का शुभारंभ मसूरी विधायक गणेश जोशी ने किया। उन्होंने कहा कि जल्द जैंतनवाला में एक सहकारिता भवन का निर्माण करवाया जाएगा। भवन निर्माण के बाद क्षेत्र में कार्यक्रमों के आयोजन में कोई समस्या नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पेयजल, विद्युत और सड़कों को सुधारने पर भी काम किया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान नैन सिंह पंवार, ब्लॉक प्रमुख सहसपुर रंजिता, जिला पंचायत सदस्य संध्या थापा, मुकेश थापा, सवोदरा गुरंग, मोंटू, समेत अन्य लोग मौजूद रहे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गल्जवाड़ी में महिलाओं ने तीज मनाई 

    गल्जवाड़ी गांव में महिलाओं ने हरितालिका तीज उत्सव का आयोजन किया। क्षेत्र की महिलाओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं ने गुलाबी रंग से होली खेल कर की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रधान लीला शर्मा मौजूद रहीं। इस अवसर पर विमला क्षेत्री, लक्ष्मी, माया, कविता देवी, राख, ज्योति, दीपक चौहान आदि मौजूद रहे। 

    यह भी पढ़ें: जागरण फिल्म फेस्टिवल: सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, सरोकारों से भी जुड़े हैं सिनेमा

    विजयपुर में मनाई तीज 

    विजयपुर वार्ड में हरितालिका तीज धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में पार्षद सागर लामा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। तीज महोत्सव में युवतियों, मोहल्ला मंगल दल समेत अन्य महिलाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में दुर्गेश गौतम, गीता बिष्ट, श्वेता, सुनीता थापा, चंद्रकांत, प्रशांत आदि मौजूद रहे। 

    यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में शार्ट फिल्म पापा की परी हुई रिलीज Dehradun News