उत्तराखंड में वरिष्ठता की मांग को लेकर आंदोलन तेज करेंगे शिक्षक, पढ़िए पूरी खबर
सीटी संवर्ग से एलटी में समायोजित शिक्षक नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता एवं एरियर को लेकर आंदोलन को तेजी देंगे। शिक्षक वरिष्ठता की मांग पर हाई कोर्ट में ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देहरादून। सीटी संवर्ग से एलटी में समायोजित शिक्षक नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता एवं एरियर को लेकर आंदोलन को तेजी देंगे। शिक्षक वरिष्ठता की मांग पर हाई कोर्ट में नए सिरे से याचिका दायर करेंगे। रविवार को राजकीय माध्यमिक शिक्षक संघ की आनलाइन बैठक में यह फैसला लिया गया।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय राजपूत ने बताया कि सरकार ने सीटी संवर्ग को एक जनवरी 1986 से मृत मानते हुए एलटी संवर्ग में समायोजित कर दिया था। लेकिन नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता आज तक नहीं दी। जबकि हाईकोट में गए अशासकीय स्कूलों के 17 शिक्षकों को इसका लाभ मिल गया है। शिक्षकों की मांगों पर वर्ष 2015 से हाईकोर्ट में एक याचिका विचाराधीन है। नियुक्ति तिथि से ही एक वेतनवृद्धि का लाभ, वरिष्ठता और समस्त सेवा अवधि के एरियर की मांग पर हाईकोर्ट में नए सिरे से दूसरी याचिका दायर की जाएगी। संघ ने अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सभी मंत्रीगण, विधानसभा अध्यक्ष सहित सभी 70 विधायकों को मांगपत्र भी भेज दिया है। इसके बाद सभी से मुलाकात कर अपनी मांग रखी जाएगी, ताकि विधानसभा के मानसून सत्र में हमारी मांग पूरी हो सके। अगर अब भी मांग पूरी नहीं हुई तो सत्र दौरान शासकीय अवकाश के दिनों में शिक्षक आंदोलन को बाध्य होंगे।
वहीं तदर्थ शिक्षकों से चल रहे वरिष्ठता विवाद पर शिक्षक संघ के छह जिलों के अध्यक्ष हाईकोर्ट में कैविएट याचिका दाखिल करेंगे। आनलाइन बैठक में संघ की महासचिव डा. शिवानी राणा, निर्मला पंत, गिरीश कोटियाल, हेमलता नौटियाल, आशा बिष्ट, सुमन पंवार, कृष्णा आर्या समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।