TET पर कोई निर्णय नहीं हुआ तो शिक्षक करेंगे आंदोलन, केंद्र सरकार को दी चेतावनी
अखिल भारतीय शिक्षक संघ ने अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा का गठन किया है। यह मोर्चा शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता का विरोध करेगा जिससे उत्तराखंड के 18 हजार शिक्षक प्रभावित हैं। मोर्चा शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाएगा और आवश्यकता पड़ने पर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेगा। मोर्चा का लक्ष्य है शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा करना।

राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ, अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ सहित कई प्रमुख शिक्षक संगठनों ने एक मंच पर आकर अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा का गठन किया है। यह मोर्चा सेवारत शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता का कड़ा विरोध कर इसके समाधान को केंद्र सरकार पर दबाव बनाएगा। उत्तराखंड के 18 हजार शिक्षक इस निर्णय से प्रभावित हैं।
शिक्षक संगठनों की दिल्ली में हुई बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि यह मोर्चा सुप्रीम कोर्ट के टीईटी अनिवार्यता से संबंधित फैसले के बाद शिक्षकों की सेवा सुरक्षित रखने की लड़ाई लड़ेगा। संगठनों ने स्पष्ट कहा कि शिक्षकों के हितों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सभी संगठनों ने केंद्र सरकार से अपील की कि सेवा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जल्द ठोस कदम उठाए जाएं। साथ ही कहा कि यदि केंद्र सरकार ने शीघ्र कोई निर्णय नहीं लिया तो संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान देशभर के शिक्षक दिल्ली के जंतर-मंतर पर विशाल प्रदर्शन करेंगे।
यह भी तय किया गया है कि राज्यों में अभियान चलाकर अधिक से अधिक शिक्षकों को इस मोर्चे से जोड़ा जाएगा और सामूहिक आंदोलन को तेज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- चमोली में बच्चों से कार धुलवाने पर सहायक अध्यापक निलंबित, उप शिक्षा अधिकारी थराली करेंगे जांच
मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सुभाष चौहान ने कहा कि शिक्षकों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और क्रमबद्ध आंदोलन चलाकर उन्हें न्याय दिलाया जाएगा। शनिवार को शिक्षक भवन दिल्ली में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष बसवराज गुरिकर, राष्ट्रीय महासचिव कमलाकांत त्रिपाठी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, संगठन सचिव अर्जुन सिंह, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनय तिवारी तथा जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी व महासचिव सुभाष चौहान सहित विभिन्न राज्यों के शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।