Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षकों को चार माह से नहीं मिला वेतन, झेल रहे कई तरह की दिक्कतें

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 26 Jul 2020 04:45 PM (IST)

    अशासकीय जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों को चार महीने से वेतन नहीं मिला है। इसके चलते उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

    जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षकों को चार माह से नहीं मिला वेतन, झेल रहे कई तरह की दिक्कतें

    देहरादून, जेएनएन। देहरादून जिले के अशासकीय जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों को चार महीने से वेतन नहीं मिला है। इसके चलते उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षकों की इस समस्या को लेकर उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ने अधिकारियों को पत्र भेज जल्द वेतन जारी करने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ, देहरादून इकाई की शनिवार को ऑनलाइन बैठक हुई, जिसमें सहायता प्राप्त अशासकीय स्कूलों की समस्याओं पर चर्चा की गई। संघ के जिला मंत्री अनिल कुमार नौटियाल ने कहा कि जूनियर हाईस्कूल में विगत सत्र के फरवरी माह का और इस सत्र का मई से जुलाई माह का वेतन नहीं मिला है। बताया कि अशासकीय जूनियर हाईस्कूल और माध्यमिक में कुल 115 स्कूल जिले में हैं, जिनके करीब ढाई हजार से ज्यादा कार्मिकों को वेतन नहीं मिला है। 

    संघ ने सहायता प्राप्त संस्थाओं के शिक्षक और कर्मचारियों को भी अटल आयुष्मान योजना से जोड़ने, सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों को पूर्व की भांति तदर्थ सेवाओं की अवधि चयन, प्रोन्नत वेतनमान सहित सेवानिवृत्ति के सभी लाभ देने की मांग भी प्रमुखता से उठाई।

    यह भी पढ़ें: असाइनमेंट और प्रयोगात्मक परीक्षा में बाहरी शिक्षक आमंत्रित नहीं, जानिए वजह

    इस दौरान 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ देने की मांग भी की गई। संघ ने अधिकारियों को पत्र भेजकर जल्द से जल्द सभी मांगों पर कार्रवाई की मांग की है। बैठक में संघ के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय विश्नोई, राजीव पांडे, रोशन लाल उनियाल आदि शामिल रहे। 

    यह भी पढ़ें: पौड़ी के दो कॉलेजों में बीएड बंद होने की नौबत, घटती छात्रसंख्या से स्टाफ का वेतन निकालना मुश्किल