वृक्षमित्र पति पर शिक्षक पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा Dehradun News
वृक्षमित्र के रूप में पहचान रखने वाले राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक पर उनकी शिक्षिका पत्नी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।
देहरादून, जेएनएन। वृक्षमित्र के रूप में पहचान रखने वाले राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक पर उनकी शिक्षिका पत्नी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। पत्नी आरोप है कि पति के परिचित ने पहले गाड़ी हड़पी और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उसने पति के कहने पर पिटाई कर दी। पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।
राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हाथीबड़कला में बतौर सहायक अध्यापक कार्यरत शकुन्तला राज ने पटेलनगर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अगस्त 2019 में उन्होंने स्कार्पियो कार खरीदी। जबकि नवंबर 2019 में फेसबुक के माध्यम से उनकी विजय दर्शन निवासी ग्राम मसांणगांव पौड़ी गढवाल से दोस्ती हुई।
कुछ दिन बाद अपनी बहन का इलाज कराने के बहाने विजय ने उनसे कार मांगी। इस दौरान उसने कहा कि वह उसकी कार शिक्षा विभाग में लगा देगा, जिससे उसे हर महीने कुछ न कुछ आय होती रहेगी। गाड़ी लेने के बाद वह लगातार लौटाने में आनाकानी करता रहा। उन्होंने जब जोर डाला तो विजय ने उनकी पिटाई कर दी। जनवरी 2020 में विजय उसे समझा बुझाकर अपने गांव ले गया। वहां पर उसने फिर मारपीट की और उसके पति त्रिलोक चन्द्र सोनी को भी वहां बुला लिया। इसके बाद त्रिलोक के कहने पर विजय ने धान कूटने वाली मूसल से फिर उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने विजय और त्रिलोक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बाल आयोग में सुनवाई 10 को
वृक्षमित्र की पत्नी द्वारा बाल आयोग में की गई शिकायत पर 10 सितंबर को सुनवाई होगी। बाल आयोग अध्यक्ष ऊषा नेगी ने बताया कि दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। दोनों पक्षों के आयोग पहुंचने के बाद ही बयान दर्ज होंगे। कहा कि आयोग के नियमानुसार दोनों पक्षों के सामने ही बयान दर्ज किए जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।