Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल छीनकर फरार होने वाले दो शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे, केबिल चोरी मामले में भी दो किशोर गिरफ्तार

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 02 Sep 2020 05:54 PM (IST)

    मोबाइल छीनकर फरार होने वाले दो शातिरों को डालनवाला कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चार मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।

    मोबाइल छीनकर फरार होने वाले दो शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे, केबिल चोरी मामले में भी दो किशोर गिरफ्तार

    देहरादून, जेएनएन। मोबाइल छीनकर फरार होने वाले दो शातिरों को डालनवाला कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चार मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। वहीं, सरस्वती विहार में शिव शक्ति मंदिर के ताले तोड़ वहां के दानपात्र से पैसे चोरी कर लिए गए। फिलहाल, पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई है। इसके अलावा एक अन्य मामले में पुलिस ने यूसीएफ सदन से टेलीफोन की केबल चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो किशोरों को गिरफ्तार कर लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्पेक्टर मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को दामिनी चौक, रेसकोर्स पर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान दो युवकों को रोककर तलाशी ली गई तो उनके पास से चार मोबाइल फोन बरामद हुए। एक साथ इतने मोबाइल मिलने पर उनसे सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने सच उगल दिया। आरोपितों की पहचान अरुण कुमार निवासी भगत सिंह कॉलोनी तथा फहीम अहमद निवासी अजबपुर कलां के रूप में हुई है। आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

    मंदिर के ताले तोड़कर चोरी

    सरस्वती विहार स्थित शिव शक्ति के ताले तोड़कर दानपात्र से पैसे चोरी हो गए। सरस्वती विहार विकास समिति की तहरीर पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं ने बताया कि जांच के दौरान मंदिर के ताले टूटे हुए नजर नहीं आए। दानपात्र जरूर खुले हुए थे। दानपात्र में सिर्फ सिक्के पड़े हुए थे। मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इनकी फुटेज देखने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: चोरी की देवदार की लकड़ी के साथ पांच गिरफ्तार, लाई जा रही थी उत्तरकाशी से

    चोरी की गई टेलीफोन केबल के साथ दो गिरफ्तार

    यूसीएफ सदन से टेलीफोन की केबल चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो किशोरों को गिरफ्तार कर लिया। नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने किशोरों को उनके स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है। इंस्पेक्टर राकेश गुसांई ने बताया कि 25 अगस्त को बीएसएनएल के अधिकारियों ने तहरीर दी थी कि यूसीएफ सदन से टेलीफोन का तार चोरी हो गया है। पुलिस ने दोनों के पास से केबल बरामद कर ली है। 

    यह भी पढ़ें: ट्रांसफार्मर चोरी में पांच अभियुक्तों पर 60 लाख जुर्माना, जमा नहीं करने पर ऐसे वसूली जाएगी रकम