देहरादून में दर्दनाक हादसा, पार्क में टहल रही थी टीचर; दीवार की चपेट में आने से मौत
देहरादून के अजबपुर खुर्द इलाके में एक दुखद घटना में शिक्षिका विजय लक्ष्मी की मौत हो गई। वह सरस्वती विहार स्थित पार्क में टहल रही थीं तभी पार्क के भवन की बाउंड्रीवाल अचानक गिर गई जिसके नीचे दबने से उनकी जान चली गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जासं, देहरादून। नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र के अजबपुर खुर्द सरस्वती विहार इलाके में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसे में शिक्षिका की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब न्यू फ्रेंड्स कालोनी निवासी शिक्षिका विजय लक्ष्मी अशोक विहार स्थित पार्क में टहल रही थी।
अचानक पार्क के भवन की बाउंड्रीवाल भरभराकर गिर पड़ी और शिक्षिका उसके नीचे दब गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।