Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एफआरआइ भी है भवन कर का बड़ा बकायेदार, पढ़िए पूरी खबर

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 03 Mar 2019 08:19 PM (IST)

    सरकारी संस्थानों में प्रतिष्ठित फारेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट सबसे बड़ा बकायेदार है। एफआरआइ पर निगम का सात लाख आठ हजार सात सौ पचास रुपये भवन कर बकाया है।

    एफआरआइ भी है भवन कर का बड़ा बकायेदार, पढ़िए पूरी खबर

    देहरादून, अंकुर अग्रवाल। नगर निगम में भवन कर के बकायेदारों में आम लोग या राजनीतिक दल ही नहीं बल्कि केंद्र व राज्य सरकार के संस्थान भी शामिल हैं। सरकारी संस्थानों में प्रतिष्ठित फारेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआइ) सबसे बड़ा बकायेदार है। एफआरआइ पर निगम का सात लाख आठ हजार सात सौ पचास रुपये भवन कर बकाया है। लोक निर्माण विभाग (कंस्ट्रक्शन) चकराता रोड पर दो लाख 43 हजार 750 रुपये, जबकि अधिशासी अभियंता लखवाड़ निर्माण खंड चकराता रोड पर एक लाख 68 हजार 750 रुपये भवन कर बकाया है। नगर निगम की ओर से सभी बकायेदारों को नोटिस भेजा गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्तीय वर्ष खत्म होने में एक माह का वक्त बचा है। ऐसे में नगर निगम ने भवन कर के बकायेदारों से वसूली तेज कर दी है। महापौर सुनील उनियाल गामा के आदेश पर बनाई गई बड़े बकायेदारों की सूची में हर वर्ग शामिल है। इनमें अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग चकराता रोड पर 87 हजार 500 रुपये एवं अधिशासी अभियंता ड्राइंग एंड डिस्प्रेसिंग यूनिट चकराता रोड पर 74 हजार 923 रुपये भवन कर बकाया है। 

    अधिशासी अभियंता ईपीसीडी चकराता रोड पर 24 हजार 836 रुपये व अधिशासी अभियंता निर्माण खंड प्रथम पर दस हजार रुपये बकाया है। इसके अलावा अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण प्रसारण खंड पर 22 हजार 500 रुपये, उत्तर प्रदेश शासन शिक्षा विभाग सुभाष रोड पर 35 हजार 125 रुपये व अधिशासी अभियंता निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग सुभाष रोड पर 10 हजार 500 रुपये, प्रिंसिपल राजकीय इंडस्ट्रीयल एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट पर 43 हजार 750 रुपये का भवन कर बकाया है। प्रिंसिपल राजकीय औद्योगिक विद्यालय राजपुर रोड पर 85 हजार 250 रुपये और अधिशासी अभियंता निर्माण राजपुर रोड पर 48 हजार 750 रुपये बकाया हैं। चौकानें वाली बात ये है कि यह पिछले साल तक का भवन कर है। इसमें इस साल का कर शामिल होना अभी बाकी है।

    भाजपा, कांग्रेस, सपा, उक्रांद को भेजे जांएगे नोटिस

    निगम के टैक्स अनुभाग ने भवन कर के बकाये को लेकर भाजपा, कांग्रेस, उक्रांद, सपा व बसपा कार्यालय को भी नोटिस जारी कर रहा है।

    12 लाख के भी बकायेदार

    नरेंद्र देव मार्ग स्थित निजी बकायेदारों में नवीन सिंह बिष्ट पर 12 लाख 19 हजार 75 रुपये, हयूमेश अमानुत्तला ग्रुप कैप्टन पर 70 हजार 975 रुपये, मेरीन ताज बेगम पर 22 हजार 500 रुपये, अमानुल्ला खां पर तीन लाख 60 हजार 171 रुपये बकाया हैं। राजपुर रोड स्थित प्रदीप आनंद पर 90 हजार रुपये, इंद्रेश नरूला पर 44 हजार 600 रुपये व शशि गर्ग पर एक लाख 44 हजार 578 रुपये बकाया हैं। इनके साथ ही कई अन्य बकायेदार भी हैं, जो सूची में शामिल किए जा रहे हैं। इन्हें नोटिस भेजा जा रहा है।

    15 मार्च तक लगेंगे भवन कर कैंप

    भवन कर की वसूली तेज करने के लिए नगर निगम अगले हफ्ते से वार्डवार वसूली शिविर लगाने जा रहा। महापौर ने बताया कि वार्डवार सूची तैयार की जा रही है और 15 मार्च तक शिविर लगेंगे। टैक्स में बीस फीसद की छूट 15 मार्च तक दी जा रही।

    बोले महापौर

    सुनील उनियाल गामा (महापौर) का कहना है कि  सरकारी भवनों पर नगर निगम की बड़ी राशि भवन-कर के रूप में बकाया है। इसे वसूलने के लिए विभाग ने तैयारी कर ली है और सभी को नोटिस भेजे जा रहे। यदि इसके बाद भी कोई भवन कर नहीं चुकाता तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में 310 करोड़ से चमकेगी 340 सड़कें, जानिए

    यह भी पढ़ें: यहां बंद स्कूल के शिक्षकों की बोर्ड परीक्षा में लगा दी ड्यूटी, जानिए