Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में 13 ITI संस्थाएं होंगी अपग्रेड, टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने लिया जिम्मा; MoU किया साइन

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 10:48 PM (IST)

    टाटा समूह उत्तराखंड के 13 आइटीआई का उच्चीकरण करेगा। इस पहल का उद्देश्य राज्य में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देना और युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करना है। टाटा समूह इन संस्थानों में आधुनिक उपकरण मशीनरी और कंप्यूटर स्थापित करेगा और प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाएगा। इस सहयोग से राज्य के युवाओं को उन्नत तकनीकी कौशल प्राप्त करने और रोजगार के लिए तैयार होने में मदद मिलेगी।

    Hero Image
    अपग्रेड के लिए टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने एमओयू किया साइन। (तस्वीर जागरण)

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। प्रदेश के 13 आइटीआइ का उच्चीकरण टाटा टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड (टीटीएल) के माध्यम से किया जाएगा। इस संबंध में कौशल विकास व सेवा योजन विभाग तथा टीटीएल के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

    इसके तहत प्रदेश सरकार टीटीएल के सुझाव के अनुसार अवस्थापना सुविधा विकसित करेगी। वहीं, टीटीएल उपकरण, मशीनरी व कंप्यूटर आदि स्थापित करेगा। साथ ही वह प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाएगा। सोमवार को विधानसभा स्थित सभागार में कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा की अध्यक्षता में करार पर हस्ताक्षर हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 जिलों से एक-एक संस्थान का होगा उच्चीकरण

    बैठक में बताया गया कि 13 जिलों में से हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर एवं नैनीताल में दो-दो संस्थान तथा देहरादून, उत्तरकाशी, नई टिहरी, चमोली, पिथौरागढ़, चंपावत व अल्मोड़ा में एक-एक संस्थान का उच्चीकरण किया जाएगा। करार के अनुसार प्रदेश सरकार 79 करोड़ की लागत से अवस्थापना सुविधाओं का विकास करेगी।

    प्रति संस्थान 368.48 रुपये खर्च करेगा टाटा समूह

    वहीं, टीटीएल प्रति संस्थान 32.58 करोड़ रुपये के हिसाब से 368.48 करोड़ रुपये लगाएगी। इन संस्थानों में पाठयक्रम संचालित करने के लिए टीटीएल पहले दो वर्ष तक दो-दो प्रशिक्षक एवं तीसरे वर्ष एक प्रशिक्षक तैनात करेगी।

    इन सभी चयनित संस्थानों में युवाओं को मेकेनिकल इलेक्ट्रिक व्हीकल, एडवांस सीएनसी मशीन, इंडस्ट्रियल रोबोटिक एवं डिजिटल मेन्यूफैक्चङ्क्षरग बेसिक डिजाइनर एंड वर्चुअल वेरिफायर, मेन्युफैक्चङ्क्षरग प्रोसेस कंट्रोल एंड आटोमेशन, आर्टिजन यूजिंग एडवांस्ड टूल्स विषय संबंधित एक से दो वर्षीय दीर्घकालिक कोर्स संचालित किए जाएंगे। साथ ही 23 लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे।

    इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड परिवहन निगम के स्टाफ की सूझबूझ से बची चार युवतियों की जान, महाकुंभ में लड़कियों को बाइक सवार ले गए थे संदिग्ध जगह

    असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास के चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी

    हरिद्वार: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उच्च शिक्षा विभाग में इतिहास विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के साक्षात्कार के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। आयोग की ओर से चयनित 20 अभ्यर्थियों की सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जारी की गई है।

    आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि 28 और 29 जनवरी को साक्षात्कार के आधार पर अभ्यर्थियों के नाम प्राप्तांक के साथ सूची वेबसाइट पर जारी की गई है। अधिक जानकारी अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

    इसे भी पढ़ें- Uttarakhand Budget: कर राजस्व से जुटाएंगे 26 हजार करोड़ रुपये, बढ़ते खर्चों की प्रतिपूर्ति करने की चुनौती