Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंडः एवरेस्ट विजेता नुंग्शी-ताशी को मिला यंग एक्सप्लोरर अवार्ड

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Sun, 30 Oct 2016 04:00 AM (IST)

    माउंट एवरेस्ट सहित दुनिया के सात शिखरों को फतह करने वाली जुड़वां बहनों नुंग्शी व ताशी मलिक को लेफ एरिक्सन यंग एक्सप्लोरर अवार्ड से नवाजा गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    देहरादून, [जेएनएन]: माउंट एवरेस्ट सहित दुनिया के सात शिखरों को फतह करने वाली जुड़वां बहनों नुंग्शी व ताशी मलिक के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई हैं। दोनों बहनों को लेफ एरिक्सन यंग एक्सप्लोरर अवार्ड से नवाजा गया है। उन्हें यह पुरस्कार आइसलैंड में मिला।
    हाल ही में गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड में तीसरी बार नुंग्शी-ताशी का नाम दर्ज किया गया। उन्हें 2015 व 2016 में पहली जुड़वां बहनों के रूप में एवरेस्ट फतह करने और सबसे युवा पर्वतरोही जिन्होंने दुनिया के सात सर्वोच्च शिखरों को फतह किया है के लिए गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: उत्तराखंड में एडवेंचर स्पोर्टस की ब्रांड एंबेसेडर बनेंगी ताशी और नुंग्शी
    नुंग्शी-ताशी उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। इसी साल उन्हें देश के सर्वोच्च साहसिक पुरस्कार तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
    नुंग्शी-ताशी के पिता कर्नल (रिटायर्ड) वीएस मलिक ने कहा कि मुझे खुशी है कि दोनों बहनों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर सम्मानित किया गया है।

    पढ़ें: साधारण से परिवार में जन्मी पूजा का कारनामा असाधारण