Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालसाज ने एसबीआइ को लगाया चूना, एटीएम से निकाले लाखों रुपये

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 27 May 2017 04:04 AM (IST)

    स्टेट बैंक की एटीएम मशीनों से अलग-अलग तारीखों में जालसाजी से करीब सवा सात लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है।

    जालसाज ने एसबीआइ को लगाया चूना, एटीएम से निकाले लाखों रुपये

    देहरादून, [जेएनएन]: स्टेट बैंक की एटीएम मशीनों से अलग-अलग तारीखों में जालसाजी से करीब सवा सात लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है। आरोपी ने रकम निकालने में एटीएम कार्ड का इस्तेमाल तो किया, मगर उसके खाते से रकम नहीं कटी। जब बैंक ने एटीएम मशीनों की स्टेटमेंट चेक की तो जालसाजी का पता चला। रकम देहरादून व मुंबई में निकाली गई। स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के एजीएम दिनेश कुमार ने मुंबई के एक युवक के खिलाफ डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तहरीर में जिक्र है कि मुंबई के मौलाना आजाद रोड जैकब सर्किल महालक्ष्मी के निवासी फैजल मौमीन खान का मुंबई में एसबीआइ में खाता है। आरोप है कि फैजल ने पिछले दिनों कई एटीएम मशीनों से सात लाख 20 हजार रुपये निकाले, पर यह रकम उसके खाते से नहीं कटी। ऐसा कैसे हुआ, यह बैंक के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है। 

    बैंक ने पहले अंदरूनी जांच की, इसके बाद पुलिस में शिकायत दी। निरीक्षक डानलवाला यशपाल बिष्ट ने बताया कि घटना सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी के चलते अंजाम दी गई। आरोपी ने असली एटीएम कार्ड इस्तेमाल किया या क्लोन, इसकी जांच की जा रही है। बैंक से घटना से जुड़ा रिकॉर्ड भी मांगा गया है।

     यह भी पढ़ें: हरिद्वार में चोरों ने एटीएम को तोड़ने का किया प्रयास, पर रहे असफल 

     यह भी पढ़ें: फोन कर पूछा एटीएम नंबर और पिन, खाते से उड़ाए 11 हजार

    comedy show banner
    comedy show banner