Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम बीमार हैं तो डॉक्टरों से लें ऑनलाइन सलाह, पढ़िए पूरी खबर

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 22 Mar 2020 12:48 PM (IST)

    कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार और स्वास्थ विभाग की ओर से तमाम एहतियात बरती जा रही है। आप डॉक्टरों से ऑनलाइन सलाह ले सकते हैं।

    कम बीमार हैं तो डॉक्टरों से लें ऑनलाइन सलाह, पढ़िए पूरी खबर

    देहरादून, जेएनएन। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार और स्वास्थ विभाग की ओर से तमाम एहतियात बरती जा रही है। इसी कड़ी में दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ओर से लोगों से कम से कम अस्पताल आने की अपील की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना की ओर से कई डॉक्टरों के नंबरों की लिस्ट लोगों के लिए जारी की गई है। लोगों से अपील की गई है कि वह इन विशेषज्ञ डॉक्टरों से संबंधित बीमारी के लिए फोन पर उपचार ले सकते हैं। अस्पताल में इमरजेंसी और फ्लू ओपीडी 24 घंटे चल रही है। जबकि रूटीन ओपीडी जारी है। लेकिन इमरजेंसी में ही अस्पताल आएं।

    चिकित्सकों की सूची

    सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक डॉ. हेमा सक्सेना, मो. नं. 9412054477

    -दोपहर दो से रात आठ बजे तक डॉ. दिनेश, मो. नं. 7579016317 व डॉ. पुनीत त्यागी, मो. नं. 9910184001

    -शाम सात से रात 10 बजे तक डॉ. अभय, मो. नं. 9458975501

    -सुबह नौ से शाम तीन बजे तक डॉ. सुशील ओझा, मो. नं. 8958752128

    -दोपहर 12 से दो बजे तक डॉ. डीपी तिवारी, मो. नं. 9358206865

    -दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक डॉ. धीरज गुप्ता, मो. नं. 9557238692

    -दोपहर दो से रात आठ बजे तक डॉ. आशीष सांगवान: 9634777775

    नोट: अपनी स्वास्थ्य समस्या, नाम व उम्र लिखकर व्हाट्सएप भी कर सकते हैं।

    ऑपरेशन की दी जा रही अगली तारीख

    दिल्ली से मिली एडवाइजरी के मुताबिक एम्स ऋषिकेश समेत जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में सामान्य ओपीडी में मरीजों को बहुत जरूरी होने पर ही आने के लिए कहा जा रहा है। बहुत जरूरी ना होने पर ऑपरेशन की अगली तारीख दी जा रही है।

    जिन्हें कोरोना को रोकने का जिम्मा वही कर रहे अनदेखी

    उत्तराखंड, खासकर देहरादून में कोरोना को लेकर बने डर के माहौल के बीच सिस्टम की लापरवाही अब भी बरकरार है। यह हम नहीं पटेलनगर के बंजारावाला में रहने वाले लोगों का कहना है। उनका आरोप है कि इलाके का एक व्यक्ति दो दिन पहले विदेश से आया। उसे खुद को आइसोलेट कर लेना चाहिए था, लेकिन वह खुले में घूम रहा है। इसकी सूचना जब स्वास्थ्य विभाग को दी गई यह कहकर पल्ला झाड़ लिया गया कि हम कहां-कहां जाए। मामला पटेलनगर पुलिस तक पहुंचा तो इंस्पेक्टर ने तुरंत मौके पर टीम भेजकर जांच कराई। जिसमें पता चला कि युवक जांच की प्रक्रिया से गुजर कर यहां आया है। फिलहाल उसमें कोरोना के कोई लक्षण भी नहीं दिख रहे हैं। पुलिस ने उसे खुद को क्वारंटाइन करने का निर्देश दिया है।

    कोरोना के संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने निर्देश जारी कर रखा है कि जिस किसी को कोरोना से संक्रमित होने का संदेह हो या आसपास कोई व्यक्ति बीमार लग रहा हो तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग या पुलिस से संपर्क किया जाए। इसके लिए बाकायदा हेल्पलाइन नंबर तक जारी किए गए हैं। लेकिन सवाल उठता है कि क्या सरकार के इस निर्देशों को सिस्टम में बैठे कुछ लोग गंभीरता से ले रहे हैं। शनिवार को बंजारावाला से एक ऐसा मामला सामने आया जो चिंता बढ़ाने वाला है।

    स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां दो दिन पूर्व विदेश से लौटा एक युवक बेरोकटोक घूम रहा है। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि इंस्पेक्टर पटेलनगर को मौके पर भेजा गया था। टीम ने बताया कि फिलहाल युवक में कोरोना से संबंधित कोई लक्षण देखने को नहीं मिल रहे हैं। उसने यह भी बताया कि देश में दाखिल होने के बाद वह पूरी जांच प्रक्रिया से गुजरा है। फिर भी पुलिस ने उसे घर में ही रहने की सलाह दी है। 

    यह भी पढ़ें: भगवान नहीं पिता की तरह उपचार कर रहा है यह डॉक्टर, पढ़ि‍ए पूरी खबर

    कहा गया कि कभी कभार इसके लक्षण 14 या इससे अधिक दिन गुजर जाने के बाद देखने को मिलते हैं। ऐसे में किसी तरीके की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि युवक ने भरोसा दिया है कि अब वह बाहर नहीं निकलेगा।

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: कोरोनेशन और गांधी अस्पताल की ओपीडी एहतियातन बंद, सिर्फ इमरजेंसी व फ्लू ओपीडी चलेगी

    comedy show banner
    comedy show banner