नीट स्टेट काउंसिलिंग में इन बातों का रखें ख्याल
काउंसिलिंग में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को इन बातों का ख्याल रखना होगा। उन्हें नीट का रोल नंबर नीट की आवेदन संख्या वैध मोबाइल नंबर व अन्य आवश्यक जानकारी देनी होगी।
देहरादून, [जेएनएन]: राज्य कोटे की एमबीबीएस और बीडीएस सीटों पर काउंसिलिंग में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को कुछ बातों का ख्याल रखना होगा। पंजीकरण के लिए उन्हें नीट का रोल नंबर, नीट की आवेदन संख्या, वैध मोबाइल नंबर व अन्य आवश्यक जानकारी देनी होगी। इसी मोबाइल नंबर पर उन्हें वेरिफिकेशन कोड प्राप्त होगा। यह कोड ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद के चरणों में इस्तेमाल किया जाएगा। अभ्यर्थियों को यह भी सलाह दी गई है कि वह तमाम जानकारियां सही भरें।
यदि पंजीकरण अवधि में कोई अभ्यर्थी किसी जानकारी में बदलाव करता है या कोई नए दस्तावेज अपलोड करता है, तो उसे 500 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। कोई अभ्यर्थी यदि काउंसिलिंग शेड्यूल की तय अवधि में कॉलेज अपने विकल्प लॉक नहीं करता तो वह स्वत: लॉक हो जाएंगे। अभ्यर्थी कोई च्वाइस नहीं भरता तो वह इसके लिए अर्ह नहीं माना जाएगा। पहले राउंड में चूके, तो दूसरे में मौका यदि कोई अभ्यर्थी प्रथम चरण की काउंसिलिंग में पंजीकरण नहीं करा पाता है तो भी चिंता की जरूरत नहीं है। वह द्वितीय चरण व मॉपअप राउंड में पंजीकरण व शुल्क जमा कर काउंसिलिंग में हिस्सा ले सकता है। प्रथम राउंड में फ्री एग्जिट काउंसिलिंग के प्रथम चरण में छात्रों को फ्री एग्जिट की सुविधा दी गई है।
यानी प्रथम चरण में सीट आवंटित होने पर अगर वह उस पर दाखिला नहीं लेता तो किसी तरह का दंड नहीं लगेगा। वह अन्य राउंड में हिस्सा ले सकता है। अगर कोई छात्र दो चरण के बाद किसी प्राइवेट कॉलेज में राज्य या ऑल इंडिया कोटे की सीट छोड़ता है तो उसे एक लाख रुपये जुर्माना देना होगा। वह किसी सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीट छोड़ता है तो उसे दस हजार रुपये जुर्माना देना होगा। ध्यान से अपलोड करें दस्तावेज ऑनलाइन काउंसिलिंग में छात्र को स्व प्रमाणित प्रमाण पत्र अपलोड करने होंगे-जन्मतिथि के लिए 10वीं का सर्टिफिकेट, 12वीं की अंकतालिका व सर्टिफिकेट, नीट-यूजी का एडमिट कार्ड, रिजल्ट/रैंक लेटर, उत्तराखंड का डोमिसाइल, दिव्याग अभ्यर्थी हैं इससे संबंधित प्रमाण पत्र, अगर आरक्षण का लाभ लेना है तो जाति प्रमाण पत्र, सब कैटेगरी का प्रमाण पत्र, आइडी प्रूफ (आधार/पासपोर्ट/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
यहा कराएं पंजीकरण:
www.hnbumu.ac.in
काउंसिलिंग की जानकारी के लिए
हेल्पलाइन नंबर: 0135-2723321 (सुबह दस बजे से शाम पांच बजे) केवल कार्यदिवस पर। टेक्निकल असिस्टेंस फोन नंबर :06396666140 ईमेल:ukneetug2018@gmail.com
टेक्निकल बैंक असिस्टेंस फोन नंबर: + 911141733223
यह भी पढ़ें: नंदा-गौरा के एकीकृत होते ही आवेदनों में गिरावट
यह भी पढ़ें: एमबीबीएस-बीडीएस में दाखिले का काउंटडाउन शुरू, ये है शेड्यूल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।