Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमबीबीएस-बीडीएस में दाखिले का काउंटडाउन शुरू, ये है शेड्यूल

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 25 Jun 2018 05:24 PM (IST)

    एमबीबीएस और बीडीएस की सीटों पर दाखिले के प्रक्रिया शुरू कर दी गर्इ है। इसके तहत 25 जून से काउंसलिंग शुरू कर दी जाएगी।

    एमबीबीएस-बीडीएस में दाखिले का काउंटडाउन शुरू, ये है शेड्यूल

    देहरादून, [जेएनएन]: नीट-यूजी की स्टेट कोटे की सीटों पर दाखिले का काउंटडाउन शुरू हो गया है। एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय ने काउंसलिंग का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है। काउंसलिंग 25 जून से शुरू होगी। 

    एचएनबी मेडिकल विवि के कुलपति प्रो. एचएस धामी की अध्यक्षता में शनिवार को हुई बैठक में शुल्क सहित काउंसलिंग और एमबीबीएस दाखिलों की पूरी प्रक्रिया पर चर्चा की गई। इस दौरान बताया गया कि दो चरण की काउंसलिंग ऑनलाइन होने के बाद मॉपअप राउंड होगा। इसके बाद भी अगर किसी कॉलेज में सीट बचती है तो विवि की ओर से भेजी गई मेरिट के आधार पर दाखिला किया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमबीबीएस और बीडीएस की सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग शुल्क 2000 रुपये तय किया गया है। पहले चरण में सीट मिलने के बाद छात्र चाहेगा तो दूसरे चरण में सीट अपग्रेड कर सकेगा। एमबीबीएस के शुल्क को लेकर स्थिति स्पष्ट की गई है कि फिलहाल पुरानी फीस पर ऐडमीशन किए जाएंगे। 

    बैठक में चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना, राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा, दून मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधि डॉ. एमके पंत, राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्रतिनिधि डॉ. जेबी गोगोई, एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. अनिल मेहता, हिमालयन इंस्टीट्यूट के प्रतिनिधि डॉ. विनीत मल्होत्रा, एचएनबी मेडिकल विवि के कुलसचिव प्रो. विजय जुयाल मौजूद रहे। 

    किस कॉलेज में कितनी सीटों पर मौका 

    (एमबीबीएस) 

    -राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून, 127 

    -राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर, 85 

    -राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी, 85 

    -हिमालयन मेडिकल कॉलेज जौलीग्रांट, 100 (50 सीट मैनेजमेंट कोटा) 

    -एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज देहरादून, 150 (75 सीट मैनेजमेंट कोटा) 

    (बीडीएस) 

    उत्तरांचल डेंटल कॉलेज, देहरादून, 100 (50 सीट मैनेजमेंट कोटा) 

    -सीमा डेंटल कॉलेज ऋषिकेश, 100 (50 सीट मैनेजमेंट कोटा) 

    यह होगा काउंसलिंग का शेड्यूल 

    -पहले चरण का पंजीकरण एवं शुल्क जमा करने की तिथि 25 जून से 30 जून की दोपहर दो बजे तक 

    -पहले चरण की च्वाइस फिलिंग एक जुलाई की सुबह दस बजे से दो जुलाई की शाम पांच बजे तक 

    -पहले चरण का सीट आवंटन पांच जुलाई को रात आठ बजे के बाद 

    -आवंटित सीट पर दाखिले की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2018 

    -दूसरे चरण का पंजीकरण एवं शुल्क जमा करने की तिथि 15 जुलाई सुबह 11 बजे से 22 जुलाई शाम पांच बजे तक 

    -दूसरे चरण की च्वाइस फिलिंग 23 जुलाई रात आठ बजे से 24 जुलाई दोपहर दो बजे तक 

    -दूसरे चरण का सीट आवंटन 26 जुलाई 2018 रात आठ बजे के बाद 

    -आवंटित सीट पर दाखिले की अंतिम तिथि तीन अगस्त 2018 

    मॉपअप राउंड 

    -ऑनलाइन पंजीकरण, फीस जमा करने की तिथि चार अगस्त से पांच अगस्त की शाम पांच बजे तक 

    -मैन्युअल सीट आवंटन छह अगस्त 2018 

    -आवंटित सीट पर दाखिला सात अगस्त 2018 

    (इसके बाद बची हुई सीटों के लिए 13 अगस्त को विवि की ओर से भेजी गई मेरिट सूची के मुताबिक दाखिले होंगे। इन सीटों पर 18 अगस्त तक ऐडमीशन लिया जा सकता है।) 

    यह भी पढ़ें: पुरानी फीस पर ही होंगे एमबीबीएस में दाखिले

    यह भी पढ़ें: एमकेपी-एसजीआरआर में 30 तक बढ़ी दाखिले की तिथि

    यह भी पढ़ें: जेईई एडवांस की परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित