श्री देव सुमन की पुण्यतिथि पर उन्हें अर्पित किए गए श्रद्धा सुमन
टिहरी जन क्रांति के नायक श्री देव सुमन की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। देहरादून में मुख्यमंत्री ने श्रीदेव सुमन के चित्र पर श्रद्धा ...और पढ़ें

देहरादून, जेएनएन। टिहरी जन क्रांति के नायक श्री देव सुमन की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अमर शहीद श्रीदेव सुमन के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
टिहरी में सादगी से मनाया गया सुमन दिवस, डीएम ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
शनिवार को जिला मुख्यालय सहित जनपद भर में सुमन दिवस सादगी के साथ मनाया गया। अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पूण्यतिथि (सुमन दिवस) के अवसर पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने प्रातः 8:30 बजे जिला मुख्यालय पर स्थित जिला कारागार परिसर पहुंचकर श्रीदेव सुमन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कारागार परिसर/ पार्क में पौधारोपण कर रुद्राक्ष का पौधा लगाया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि गत वर्षों में सुमन दिवस के अवसर पर आमजन के प्रतिभाग, प्रभात फेरी, दौड़ प्रतियोगिताएं एवं स्वच्छ्ता आदि कार्यक्रमों के आयोजन भी होते रहे है। इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन स्वरूप इन कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, उप जिलाधिकारी एफआर चौहान, पुलिस उपाधीक्षक जूही मनराल, जिला उद्यान अधिकारी डॉ डीके तिवारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी डॉ मुकेश चंद डिमरी, जेलर रामेश्वर सिंह राणा एवं वन विभाग के अधिकारियों ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए अमर शहीद श्रीदेव सुमन की प्रतिमा पर माल्यार्पण व कारागार परिसर/पार्क में वृक्षारोपण किया।

पुण्यतिथि पर किए श्रद्धा सुमन अर्पित
ऋषिकेश में टिहरी जनक्रांति के नायक श्री देव सुमन की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। मुनिकीरेती सुमन पार्क में नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष मनोज द्विवेदी, शिवमूर्ति कंडवाल, रमा बल्लभ भट्ट, अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट, रोहित गोडियाल, सुभाष चौहान, कौशल चौहान, मनोज बिष्ट, अजय रमोला, आदि मौजूद रहे। यमकेश्वर के स्वर्गाश्रम क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में विधायक रितु खंडूड़ी ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में शहीद श्री देव सुमन के बलिदान दिवस पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया।
इस मौके पर उन्होंने उपस्थित टैक्सी चालकों को राशन किट वितरित की। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष गुरूपाल बत्रा, महामंत्री प्रीतम राणा, मीडिया प्रमुख देवेंद्र पयाल, विधायक प्रतिनिधि अश्विनी गुप्ता, विनोद जुगलान, गोपाल अग्रवाल, मनीष राजपूत, सचिन चोपड़ा, अशोक अग्रवाल आदि मौजूद रहे। टिहरी जिला काग्रेस द्वारा सुमन स्मारक राजीव ग्राम 14 बीघा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शहीद श्रीदेव सुमन को याद किया गया। जिला अध्यक्ष हिमांशु बिजलवान, महावीर खरोला, रमेश उनियाल, विनोद बिजलवान, नंदकिशोर कोटनाला, संतोष चमोली, दिनेश व्यास, राजेंद्र राणा आदि ने श्री देव सुमन को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।