Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजिटल घड़ी पहनकर बोर्ड परीक्षा नहीं दे सकेंगे छात्र, जानिए परीक्षा की गाइडलाइन

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 31 Dec 2019 01:44 PM (IST)

    सीबीएसई और सीआइएससीई बोर्ड ने परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। छात्र-छात्राएं स्मार्ट और डिजिटल घड़ी पहनकर परीक्षा न ...और पढ़ें

    Hero Image
    डिजिटल घड़ी पहनकर बोर्ड परीक्षा नहीं दे सकेंगे छात्र, जानिए परीक्षा की गाइडलाइन

    देहरादून, जेएनएन। बोर्ड परीक्षाएं नजदीक हैं। ऐसे में सीबीएसई और सीआइएससीई बोर्ड ने परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे छात्र-छात्राएं स्मार्ट और डिजिटल घड़ी पहनकर परीक्षा नहीं दे पाएंगे। उनको परीक्षा केंद्र में पहुंचने से पहले इसे उतारना पड़ेगा। छात्र चाहें तो एनालॉग घड़ी पहन सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीएसई ने वेबसाइट पर बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र-छात्राओं के लिए गाइडलाइन जारी की है। इसमें बोर्ड के छात्रों को परीक्षा में शामिल होने से पहले सभी गाइडलाइन को पढ़ने और पालन करने के भी निर्देश दिए हैं।

    सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक रणबीर सिंह ने बताया कि परीक्षा के दौरान छात्रों को यूनिफॉर्म पहनना भी अनिवार्य है। यदि वे यूनिफॉर्म में नहीं होंगे तो उन्हें परीक्षा केंद्र से बाहर कर दिया जाएगा। भले ही उनके पास प्रवेश पत्र क्यों न हो। 

    वहीं नकल से बचने के लिए सीबीएसई और आइएससीई ने जरूरी निर्देश जारी किए हैं। इसे देखते हुए बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को परीक्षा के दौरान डिजिटल व स्मार्ट घड़ी परीक्षा कक्ष के बाहर उतारनी पड़ेगी। इसके अलावा परीक्षा में 10 बजे के बाद आने वाले छात्रों को भी परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा। 

    यह भी पढ़ें: आइआइएसईआर के लिए 31 मई को एप्टीट्यूड टेस्ट, जानिए कहां होगी परीक्षा

    प्रवेश पत्र पर अभिभावकों के हस्ताक्षर होने के बाद ही छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। वहीं परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्रों के मुख्य गेट बंद कर दिए जाएंगे, इसके बाद आने वाले छात्रों को परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: प्रशिक्षण स्थगित नहीं होने से शिक्षकों में रोष, शीतकालीन अवकाश में ड्यूटी लगने से भी परेशान