आइआइएसईआर के लिए 31 मई को एप्टीट्यूड टेस्ट, जानिए कहां होगी परीक्षा
आइआइएसईआर में बैचलर ऑफ साइंस मास्टर ऑफ साइंस (बीएस-एमएस) ड्यूल डिग्री प्रोग्राम में दाखिले के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।
देहरादून, जेएनएन। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आइआइएसईआर) में बैचलर ऑफ साइंस, मास्टर ऑफ साइंस (बीएस-एमएस) ड्यूल डिग्री प्रोग्राम में दाखिले के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। यहां जेईई एडवांस रैंक होल्डर, केवीपीवाई फैलोशिप के अलावा 12वीं पास युवाओं को मौका दिया जाता है।
आइआइएसईआर बरहामपुर, भोपाल, कोलकाता, मोहाली, पुणे, तिरुवनंतपुर और तिरुपति परिसर में बीएस, एमएस की करीब एक हजार सीटें हैं, जिनमें तीन माध्यम से दाखिला मिलता है। किसान वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना, जेईई एडवांस और विज्ञान वर्ग में बारहवीं पास युवा दाखिले के लिए अर्ह माने जाते हैं। इनमें 12वीं पास युवाओं को एप्टीट्यूड टेस्ट देना जरूरी है। कंप्यूटर बेस्ड यह परीक्षा 31 मई को आयोजित की जाएगी। जिसके लिए अभ्यर्थी 23 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन कर पाएंगे। वहीं, किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन 24 अप्रैल से 22 मई तक होंगे, जबकि जेईई एडवांस के रैंक के आधार पर अभ्यर्थी एक से दस जून तक आवेदन कर पाएंगे।
इन तीन तरीकों से मिलेगा दाखिला
केवीपीवाई चैनल: इसके तहत अभ्यर्थी के पास किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना की फेलोशिप होनी चाहिए। जो 2020-21 सत्र तक वैलिड होना जरूरी है। अलग से कटऑफ क्राइटेरिया भी फॉलो किया जा सकता है।
जेईई चैनल: जेईई एडवांस 2020 की कॉमन रैंक लिस्ट में 10000 के भीतर रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं। 10+2 बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों के लिए अतिरिक्त कट-ऑफ मानदंड भी लागू है।
एससीबी चैनल: जो छात्र 2019 या 2020 में विज्ञान वर्ग में 10+2 बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हैं, वे आवेदन करने और एप्टीट्यूड टेस्ट में शामिल होने के लिए पात्र हैं। हालांकि, उन्हें प्रवेश के योग्य तभी माना जाएगा जब वे अपने बोर्ड के तय कट-ऑफ अंक प्राप्त करते हैं।
जानकारी के लिए लॉगइन करें
वेबसाइट: www.iiseradmission.in
यहां होगी परीक्षा: देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार और रुड़की।
बलूनी क्लासेज के एमडी विपिन बलूनी ने बताया कि विज्ञान में शोध को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से यह संस्थान चलाए जाते हैं। यहां कोई भी 12वीं पास ऐसा छात्र आवेदन कर सकता है। जिसने जेईई न दिया हो। 12वीं के स्कोर के आधार पर एंट्री के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा देनी जरूरी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।