Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्र-छात्राओं ने भौतिक विज्ञान को सरल प्रयोगों से जाना, पढ़िए पूरी खबर

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 28 Apr 2019 08:31 AM (IST)

    राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश के भौतिक विज्ञान विभाग की ओर से विज्ञान कार्यशाला व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यहां छात्रा ने भौतिक विज्ञान को सरल प्रयोगों से जाना।

    छात्र-छात्राओं ने भौतिक विज्ञान को सरल प्रयोगों से जाना, पढ़िए पूरी खबर

    ऋषिकेश, जेएनएन। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश के भौतिक विज्ञान विभाग की ओर से विज्ञान कार्यशाला व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में राइंका आइडीपीएल व एसबीएम इंटर कॉलेज ऋषिकेश के इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को भौतिक विज्ञान से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकीय इंटर इंटर कॉलेज आइडीपीएल में भौतिक विज्ञान परिषद की ओर से बुधवार को लर्निंग फिजिक्स थ्रू सिंपल एक्सपेरिमेंट कार्यशाला का आयोजन किया गया। भौतिक विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सुमिता श्रीवास्तव ने बताया कि ईच वन टीच वन, ईच वन हेल्प वन कार्यक्रम के तहत आउटरीच व प्रसार गतिविधि के अंतर्गत भौतिक विज्ञान के छात्रों ने स्वयं के तैयार किए गए प्रयोगों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। इस दौरान आइडेंटिफिकेशन, टेस्टिंग, एप्लीकेशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट विषय पर छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गई।

    इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को परावर्तन, अपवर्तन, विवर्तन, व्यतिकरण, बीट फ्रिकवेंसी, लिसाजू फिगर, विद्युत चुंबकीय प्रेरण, ध्वनि असिलोस्कोप, बरनौली थ्योरम, दर्पण के विभिन्न आयाम व सिद्धांतों को सरल प्रयोगों से दर्शाया गया। वही छात्र छात्राओं को विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट, डायोड, ट्रांजिस्टर, कैपेसिटर, रजिस्टेंस की प्रयोगिक स्तर पर पहचान व उनके इलेक्ट्रॉनिक सर्किट निर्माण की जानकारी दी गई। कार्यशाला में डॉ. विजेंद्र लिंगवाल, अशोक नियंता, सोनाली, अक्षत, अमित, प्रिंसी, आदित्य, हिमांशु, सपना, मनीष, शशांक आदि ने सहयोग प्रदान किया।

    यह भी पढ़ें: विज्ञान के चमत्कार और रहस्यों से रूबरू हुए छात्र

    यह भी पढ़ें: हैस्को की मदद से बनेंगे ग्रामीण तकनीक केंद्र, पढ़िए पूरी खबर