पढ़ाई में तनाव के चलते छात्र ने फांसी लगाकर दी जान
पढ़ाई में तनाव के चलते प्रेमनगर क्षेत्र के एक हॉस्टल में बीएससी के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह छात्र मूल रूप से बदायूं का रहने वाला था।
देहरादून, [जेएनएन]: पढ़ाई में तनाव के चलते प्रेमनगर क्षेत्र के एक हॉस्टल में बीएससी के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह छात्र मूल रूप से बदायूं का रहने वाला था।
पुलिस के मुताबिक सुबह करीब सवा नौ बजे कंट्रोल रूप में सूचना मिली कि सुधोवाला स्थित फ्रेंड्स हॉस्टल में एक छात्र का कमरा नहीं खुल रहा है। आवाज देने के बाद भी भीतर से कोई उत्तर नहीं मिल रहा।
इस पर झाझरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा गया। भीतर देखा तो पंखे में छात्र का शव लटका हुआ था। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। करीब 17 वर्षीय छात्र आर्येंद्र पुत्र नेत सिंह निवासी हजरतपुर जिला बदायूं यहां हॉस्टल में रह रहा था।
पुलिस के मुताबिक बीएफआइटी कॉलेज सुधोवाला में करीब 15 दिन पहले उसने बीएससी एग्रीकल्चर में एडमिशन लिया था। मृतक के परिजन को सूचित किया गया है। पुलिस ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिन से वह पढ़ाई को लेकर तनाव में था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।