देहरादून के नामचीन कॉलेज का छात्र निकला गांजा तस्कर, पढ़ाई के साथ चला रहा था नशे का कारोबार
देहरादून के एक नामचीन कॉलेज का छात्र गांजा तस्करी करते हुए पकड़ा गया। वह पढ़ाई के साथ-साथ नशे का कारोबार भी चला रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया ...और पढ़ें

आरोपित के पास से बरामद किया गया तीन किलो 291 ग्राम अवैध गांजा. Concept Photo
जागरण संवाददाता, विकासनगर(देहरादून): सेलाकुई थाने की पुलिस ने बिहार के युवक को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से तीन किलो 291 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
आरोपित क्षेत्र के एक इंस्टीट्यूट में एग्रीकल्चर का छात्र है, जो बिहार से गांजा खरीदकर लाया था। आरोपित निजी हास्टल में रहकर कर मादक पदार्थ बेचने का धंधा कर रहा था। आरोपित ने अपनी पहचान ललटू कुमार मेहता, निवासी ग्राम तराबे, थाना गम्हरिया, जिला मधेपुरा बिहार के रूप में बताई।
सेलाकुई थाने की पुलिस को एक व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी कि क्षेत्र के एक इंस्टीट्यूट में एग्रीकल्चर का छात्र ललटू कुमार मेहता कस्बा सेलाकुई में गांजा बेच रहा है। जमनपुर में हरियाणा के एक व्यक्ति का हास्टल है, जिसके प्रथम तल पर कमरा नंबर एक में ललटू कुमार मेहता किराये पर रहता है।
उसके पास अक्सर संदिग्ध व नशेड़ी छात्रों का आना-जाना लगा रहता है। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने नायब तहसीलदार विकासनगर ग्यारु दत्त जोशी से संपर्क किया और पूरा वाक्या बताया। सेलाकुई पहुंचे नायब तहसीलदार ने पुलिस को सर्च वारंट दिया।
पुलिस टीम के साथ नायब तहसीलदार हास्टल के प्रथम तल स्थित कमरे में पहुंचे तो वहां बेड पर ललटू कुमार बैठा था। पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो बेड के अंदर से गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह यह गांजा तरुण यादव, निवासी चौघारा, थाना गम्हरिया, जिला मधेपुरा (बिहार) से 25 हजार रुपये में खरीदकर लाया था और यहां पर बेच रहा था। थानाध्यक्ष भट्ट के अनुसार आरोपित के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं, वांछित तरुण यादव की तलाश की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।