Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: प्रांतीय पुलिस सेवा के ढांचे का हुआ पुनगर्ठन, बढ़ाए गए 13 पद व दो हुए विलोपित; देखें पूरी लिस्ट

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Wed, 20 Sep 2023 08:25 AM (IST)

    Provincial Police Service (PPS) शासन ने प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के ढांचे का पुनर्गठन कर दिया है। इस संवर्ग के 13 पद बढ़ाए गए हैं जबकि दो पद विलोपित किए गए हैं। अब इस ढांचे में कुल 156 पद हो गए हैं। पहले ढांचे में कुल 145 पद थे। शासन ने राज्य गठन के बाद पहली बार ढांचे में बदलाव किया है।

    Hero Image
    प्रांतीय पुलिस सेवा के ढांचे का हुआ पुनगर्ठन

    राज्य ब्यूरो, देहरादून: Provincial Police Service (PPS): शासन ने प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के ढांचे का पुनर्गठन कर दिया है। इस संवर्ग के 13 पद बढ़ाए गए हैं, जबकि दो पद विलोपित किए गए हैं। अब इस ढांचे में कुल 156 पद हो गए हैं। पहले ढांचे में कुल 145 पद थे। शासन ने राज्य गठन के बाद पहली बार ढांचे में बदलाव किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश पुलिस लंबे समय से शासन को पीपीएस संवर्ग में अधिकारियों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेज रही थी। तर्क यह दिया गया कि राज्य गठन के दौरान पीपीएस अधिकारियों के 103 पद थे।

    पीपीएस संवर्ग के पुनर्गठन पर मुहर

    एसडीआरएफ और आइआरबी का गठन होने के बाद डीएसपी के पदों में बढ़ोतरी हुई और इनकी संख्या 145 पहुंच गई। यद्यपि पूरे ढांचे का कभी भी पुनर्गठन नहीं किया गया। इसी वर्ष तीन अगस्त को हुई कैबिनेट की बैठक में पीपीएस संवर्ग के पुनर्गठन पर मुहर लगी। अब इसका शासनादेश जारी हो गया है।

    इन पदों को किया गया सृजित

    इसमें पुलिस महानिदेशक के सहायक, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता, सेक्टर नैनीताल, अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता, सेक्टर देहरादून, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध, हरिद्वार, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर, उप प्रधानाचार्य पीटीसी, नरेंद्र नगर, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, साइबर सेल, देहरादून और पुलिस उपाधीक्षक यातायात, साइबर सेल, हरिद्वार के पद सृजित किए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- मरीजों को नहीं काटने होंगे अब निजी अस्पतालों के चक्कर, दून अस्पताल में मिलेगी Endoscopy की सुविधा

    सीधी भर्ती और पदोन्नति के हैं पद

    ये नवसृजित पद सीधी भर्ती और पदोन्नति के हैं। पदोन्नति के पदों के लिए उत्तराखंड पुलिस सेवा नियमावली में जल्द ही संशोधन किया जाएगा। नए पद सृजित होने के बाद अब जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद जग गई है।

    यह भी पढ़ें - SGRR में मेडिकेशन सेफ्टी एंड फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का आयोजन, ड्रग रिएक्शन के प्रति किया गया जागरूक