Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun: मरीजों को नहीं काटने होंगे अब निजी अस्पतालों के चक्कर, दून अस्पताल में मिलेगी Endoscopy की सुविधा

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Wed, 20 Sep 2023 08:09 AM (IST)

    दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में मरीजों को अब एंडोस्कोपी (Endoscopy) की सुविधा मिल पाएगी। गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंगलवार को मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना (Dr. Ashutosh Sayana) ने अस्पताल में एडवांस एंडोस्कोपी (Advance Endoscopy) मशीन का उद्घाटन किया। सर्जरी विभाग में इलाज के आने वाले मरीजों को अब एंडोस्कोपी (Endoscopy) के लिए निजी अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा।

    Hero Image
    अब दून अस्पताल में मरीजों को मिलेगी Endoscopy की सुविधा

    जागरण संवाददाता, देहरादून: दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में मरीजों को अब एंडोस्कोपी (Endoscopy) की सुविधा मिल पाएगी। गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंगलवार को मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना (Dr. Ashutosh Sayana) ने अस्पताल में एडवांस एंडोस्कोपी (Advance Endoscopy) मशीन का उद्घाटन किया। सर्जरी विभाग में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अब एंडोस्कोपी (Endoscopy) के लिए निजी अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंडोस्कोपिक रेट्रोग्रेड कोलैंजियोंपैंक्रिटोग्राफी (ईआरसीपी) भी की जाएगी शुरू

    प्राचार्य डा. सयाना ने कहा कि यह अत्याधुनिक एंडोस्कोपी मशीन (Endoscopy Machine) है। इसके बाद अस्पताल में एंडोस्कोपिक रेट्रोग्रेड कोलैंजियोंपैंक्रिटोग्राफी (ईआरसीपी) भी शुरू की जाएगी। जिन मरीजों को डायग्नोस किया जाएगा, उन्हें उपचार भी दिया जाएगा।

    आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क मिलेगी एंडोस्कोपी जांच की सुविधा

    पेट से संबंधित किसी भी बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल आने वाले मरीजों को एंडोस्कोपी  (Endoscopy) से सहूलियत मिलेगी। निजी अस्पतालों में एंडोस्कोपी जांच काफी महंगी है। इसका खर्च करीब ढाई से तीन हजार रुपये तक पड़ता है। जिस कारण आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीज इस जांच को नहीं करा पाते हैं। जबकि दून अस्पताल (Doon Hospital) में रियायती दर पर यह जांच होगी। वहीं, आयुष्मान योजना के तहत यह सुविधा निशुल्क मिलेगी।

    यह भी पढ़ें - हेमकुंड पैदल मार्ग पर सीढ़ियों की मरम्मत पूरी, सुगम हुआ सफर, डेढ़ किमी कम हुआ रास्ता

    इस दौरान रहे उपस्थित

    इस दौरान एसोसिएट प्रोफेसर डा. प्रदीप शर्मा, डा. अभय कुमार, डा. नेहा महाजन, डा. दिनेश चौहान, डा. पुनीत त्यागी, डा. अतुल सिंह, नर्सिंग इंचार्ज रवि परमार, प्रशासनिक अधिकारी दीपक राणा, सीपीआरओ महेंद्र भंडारी आदि भी मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- SGRR कालेज में मेडिकेशन सेफ्टी एंड फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का आयोजन, ड्रग रिएक्शन के प्रति किया गया जागरूक