Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रोहिग्यों को शह देने वालो के खिलाफ हो कठोर कार्रवाई', उत्तराखंड में ग्राम प्रधान व पार्षदों ने की मांग

    Updated: Mon, 05 Aug 2024 08:09 AM (IST)

    उत्तराखंड में रोहिंग्यों को शरण देने वालों के खिलाफ ग्राम प्रधान पार्षद व जनप्रतिनिधियों ने सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की है। प्रदेश संयोजक व संगठन मंत्री आशीष वाजपेयी ने कहा उत्तराखंड राज्य की बदल रही जनसांख्यिकी भविष्य के लिए खतरे का संदेश है। मंच उत्तराखंड में रोहिंग्याओं के अवैध रूप से आधार राशन व वोटर कार्ड बनने की जांच की मांग काफी समय से कर रहा है।

    Hero Image
    रोहिंग्या मुस्लिमों की प्रतिकात्मक तस्वीर (फोटो- जागरण)

    जागरण संवाददाता, विकासनगर। उत्तराखंड प्रदेश में ग्राम प्रधान पार्षद व जनप्रतिनिधियों ने सरकार से रोहिंग्याओं के वोटर कार्ड और आधार कार्ड बनवाने वाले जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।

    रविवार को भारत रक्षा मंच की रसूलपुर में जिला उपाध्यक्ष सुंदरलाल की ओर से कार्यकर्ता बैठक आयोजित की गई। इसमें वक्ताओं ने प्रदेश की ताजा स्थिति पर बात करते हुए अपने विचार रखें।

    दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग

    प्रदेश संयोजक व संगठन मंत्री आशीष वाजपेयी ने कहा उत्तराखंड राज्य की बदल रही जनसांख्यिकी भविष्य के लिए खतरे का संदेश है। मंच उत्तराखंड में रोहिंग्याओं के अवैध रूप से आधार, राशन व वोटर कार्ड बनने की जांच की मांग काफी समय से कर रहा है। कहा कि सरकार मामले की जांच करे और दोषी पाए गए जनप्रतिनिधियों हैं, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री अरविंद तिवारी, अरुण सक्सेना, नितीन वर्मा, राज बाला, रानी, सीमा देवी, डाली देवी, रेनू, कुसुम आदि उपस्थित रहे।

    इसे भी पढ़ें: उत्‍तराखंड के 1.32 लाख राशन कार्डधारकों के लिए अच्छी खबर, अब मुफ्त मिलेगा एक किलो मडुवा

    इसे भी पढ़ें: देहरादून-नैनीताल में आज झमाझम बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट