Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड : हरीश रावत की गाड़ी पर पथराव, भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Sun, 03 Apr 2016 08:30 AM (IST)

    आज निवर्तमान सीएम हरीश रावत के काफिले पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पथराव किया और काले झंडे दिखाए। इस दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भी भिड़ गए। पुलिस ने बीच बचाव कर स्थित को काबू में किया।

    देहरादून। आज निवर्तमान सीएम हरीश रावत के काफिले पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पथराव किया और काले झंडे दिखाए। इस दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भी भिड़ गए। पुलिस ने बीच बचाव कर स्थित को काबू में किया।
    आज देहरादून स्थित कांवली गांव में कांग्रेस पार्टी की ओर से पदयात्रा का आयोजन किया गया। इसमें शामिल होने के लिए निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत भी पहुंचे। हरीश रावत के ओएसडी जसबीर रावत ने आरोप लगाया कि इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत के काफिले पर पथराव किया।साथ ही काले झंडे भी दिखाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका कांग्रेसियों ने विरोध किया तो भाजपाई उनसे भिड़ गए। सूचना के बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने बीच बचाव कर स्थिति को काबू में किया।

    वहीं, निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत के ओएसडी जसबीर रावत ने बताया कि हरीश रावत की गाड़ी पर पथराव की शिकायत एसपी सिटी से की गई है। साथ ही डीजीपी को फोनकर मामले से आवगत कराया गया है। उधर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी मामले की पुलिस में तहरीर दी है।

    पढ़ें:-उत्तराखंड: सेंधमारी से डरी कांग्रेस ने सतपाल महाराज खेमे के विधायकों को भेजा हिमाचल