Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड : साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली घटनाओं पर रोक के लिए शासन ने जारी किए निर्देश, दूसरे राज्‍यों की ली जाएगी मदद

    By Nirmala BohraEdited By:
    Updated: Tue, 19 Apr 2022 08:08 PM (IST)

    Stone Pelting in Shobha Yatra साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली घटनाओं पर रोक लगाने के लिए उत्‍तराखंड शासन ने निर्देश जारी किए हैं। हरिद्वार जिले के भगवानपुर में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव करने का मामला सामने आया था।

    Hero Image
    उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी। जागरण फाइल फोटो

    राज्‍य ब्‍यूरो, देहरादून : उत्‍तराखंड शासन ने साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली घटनाओं पर रोक लगाने के लिए निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि शनिवार को हरिद्वार जिले के भगवानपुर में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव करने का मामला सामने आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रखी जाएगी अराजक तत्वों पर कड़ी नजर

    प्रदेश में दूसरे स्थानों से आने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इनमें विशेषकर ऐसे व्यक्तियों की पहचान की जाएगी जिनका आपराधिक इतिहास हो। इनकी पहचान को दूसरे राज्यों के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा।

    इसके साथ ही सरकार ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर विधिक कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं। प्रमुख सचिव गृह आरके सुधांशु ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

    हरिद्वार के भगवान पुर में हनुमान जयंती की अवसर पर निकाले जाने वाली शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव से क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव का माहौल बन गया था। इससे कानून-व्यवस्था भी प्रभावित हुई। इसे देखते हुए शासन ने सभी जिलों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बनाने और हरिद्वार जैसी घटनाओं पर नियंत्रण के लिए पुलिस व प्रशासन सक्रिय रहे।

    तनाव वाले क्षेत्रों में तैनात किया जाए पर्याप्त पुलिस बल

    अराजक तत्वों की पहचान के लिए स्थानीय अभिसूचना इकाइयों को सक्रिय कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। संवेदनशील क्षेत्रों में शांति समितियों की बैठक आयोजित हों। धार्मिक जुलूसों के मार्ग पहले से निर्धारित करते हुए तनाव वाले क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। अफवाहों को रोकने के लिए प्रभावी व सार्थक कदम उठाए जाएं और अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित हो।

    प्रदेश की शांति व्यवस्था और सौहार्दपूर्ण वातावरण को भंग करने के उद्देश्य से इंटरनेट मीडिया पर धार्मिक आपत्तिजनक टिप्पणियों व चित्रों को पोस्ट किए जाने की संभावना को देखते हुए सोशल मीडिया निगरानी सेल को प्रभावी निगरानी के लिए लगाया जाए। राज्य में गठित किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूप में माध्यम से शासन को भी यथाशीघ्र उपलब्ध कराई जाए।

    जमकर बवाल हुआ

    शनिवार देर शाम डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा पर दूसरे समुदाय के व्यक्तियों ने पथराव कर दिया था। इस दौरान जमकर बवाल हुआ। गाडिय़ों पर आग लगा दी गई थी। डीएम और एसएसपी को कई घंटे तक गांव में कैंप करना पड़ा।

    पुलिस भी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए गांव में बुलडोजर लेकर पहुंची थी और आरोपितों को थाने में पहुंचकर आत्मसपर्मण करने की चेतावनी दी थी।

    पुलिस ने मामले में अब तक 13 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से चार नामजद आरोपित हैं, जबकि नौ अज्ञात हैं। करीब 40 आरोपितों की और तलाश जारी है। वीडियो फुटेज एवं साक्ष्यों के आधार पर जो भी नाम सामने आ रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

    जारी किए गए यह निर्देश :-