ऊर्जा निगम के जेई के घर के ताले तोड़कर लाखों की चोरी Dehradun News
शहर की पॉश कॉलोनियों और बाहरी इलाकों में सक्रिय चोरों ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है। शातिरों ने बिंदाल क्षेत्र में जेई के बंद घर को निशाना बना किया।
देहरादून, जेएनएन। शहर की पॉश कॉलोनियों और बाहरी इलाकों में सक्रिय चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि बिंदाल चौकी क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र परिसर स्थित सरकारी आवास को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। यहां जूनियर इंजीनियर के बंद घर में चोरी की वारदात सामने आई है।
तहरीर के अनुसार एक लाख 80 हजार रुपये की नकदी समेत करीब तीन लाख रुपये मूल्य के गहने चोरी हुए हैं। कैंट कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। विकास कुमार पुत्र टेकचंद पिटकुल में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। वह बिंदाल चौकी क्षेत्र स्थित विद्युत उपकेंद्र के सरकारी आवास में परिवार के साथ रहते हैं।
पुलिस के अनुसार विद्युत उपकेंद्र में इन दिनों मेंटेनेंस का काम चल रहा है। गत सुबह ही वह दफ्तर निकल गए। दोपहर में दोबारा आए और कुछ देर रुकने के बाद साढ़े 12 बजे फिर से ऑफिस चले गए। करीब तीन बजे वापस लौटे तो देखा कि आवास के मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। भीतर जाकर देखा तो बेडरूम के दीवान से लेकर आलमारी के लॉकर तक टूटे हुए थे और उसमें रखे करीब एक लाख अस्सी हजार रुपये कैश और करीब तीन लाख रुपये के जेवरात गायब मिले।
पुलिस के अनुसार कॉलोनी में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। इस वजह से यह पता नहीं चल पाया कि चोर किस रास्ते से आए और उनका हुलिया कैसा था। एसएसआइ कैंट आशीष गुसाई ने बताया कि मेन रोड पर लगे कैमरों की फुटेज निकलवाई जा रही है।
शोरूम के सामने से कार चोरी
हरिद्वार बाईपास स्थित डीपीएम हुंडई के सामने चोरों ने सर्विसिंग को आई कार पर हाथ साफ कर दिया। मामले में कार शोरूम के कर्मचारी तरसेम राणा की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लोडर चोरी
पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के ब्राह्मणवाला से चोरों ने लोडर वाहन चोरी कर दिया। मामले में लक्ष्मण सिंह निवासी कौलागढ़ की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: परिवार गया अंबाला, घर का ताला तोड़ नगदी-जेवर उड़ा ले गए चोर
यह भी पढ़ें: सीआरपीएफ का जवान जब छुट्टी पर आता तो करता चोरियां, ऐसे आया पकड़ में Dehradun News
यह भी पढ़ें: दून में चोरों के हौंसले बुलंद, अधिवक्ता सहित दो के घरों को खंगाला Dehradun News
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।