परिवार गया अंबाला, घर का ताला तोड़ नगदी-जेवर उड़ा ले गए चोर
सुभाषगढ़ में चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर जेवर नगदी और घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया।
हरिद्वार, जेएनएन। पथरी थानाक्षेत्र के सुभाषगढ़ में चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर जेवर, नगदी और घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया। परिवार जब अंबाला से वापस लौटा तो चोरी का पता चला। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक सुभाषगढ़ निवासी नरेश शर्मा पेशे से ड्राइवर है। कुछ दिन पहले हादसे में घायल हो जाने के कारण वह इलाज कराने के लिए परिवार सहित अंबाला गए थे। घर पर ताला लगा था। उसी दौरान चोर ताला तोड़कर अंदर घुस आए और पूरा घर खंगाल दिया। चोरों ने अलमारी में रखी करीब 10 हजार की नगदी और जेवर चोरी कर लिए। इन्वर्टर और गैस सिलेंडर आदि घरेलू सामान भी ले उड़े। परिवार जब वापस लौटा तो घर के अंदर का नजारा देख होश उड़ गए।
पूरा सामान अस्त व्यस्त था और जेवर नगदी सहित काफी सामान गायब था। सूचना पर पथरी थाने की पुलिस टीम ने छानबीन की। चोरी के संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई है। पथरी थानाध्यक्ष गोविंद कुमार ने बताया कि चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।