Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार गया अंबाला, घर का ताला तोड़ नगदी-जेवर उड़ा ले गए चोर

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 02 Jul 2019 07:04 PM (IST)

    सुभाषगढ़ में चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर जेवर नगदी और घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया।

    परिवार गया अंबाला, घर का ताला तोड़ नगदी-जेवर उड़ा ले गए चोर

    हरिद्वार, जेएनएन। पथरी थानाक्षेत्र के सुभाषगढ़ में चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर जेवर, नगदी और घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया। परिवार जब अंबाला से वापस लौटा तो चोरी का पता चला। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक सुभाषगढ़ निवासी नरेश शर्मा पेशे से ड्राइवर है। कुछ दिन पहले हादसे में घायल हो जाने के कारण वह इलाज कराने के लिए परिवार सहित अंबाला गए थे। घर पर ताला लगा था। उसी दौरान चोर ताला तोड़कर अंदर घुस आए और पूरा घर खंगाल दिया। चोरों ने अलमारी में रखी करीब 10 हजार की नगदी और जेवर चोरी कर लिए। इन्वर्टर और गैस सिलेंडर आदि घरेलू सामान भी ले उड़े। परिवार जब वापस लौटा तो घर के अंदर का नजारा देख होश उड़ गए। 

    पूरा सामान अस्त व्यस्त था और जेवर नगदी सहित काफी सामान गायब था। सूचना पर पथरी थाने की पुलिस टीम ने छानबीन की। चोरी के संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई है। पथरी थानाध्यक्ष गोविंद कुमार ने बताया कि चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें: सीआरपीएफ का जवान जब छुट्टी पर आता तो करता चोरियां, ऐसे आया पकड़ में Dehradun News

    यह भी पढ़ें: दून में चोरों के हौंसले बुलंद, अधिवक्ता सहित दो के घरों को खंगाला Dehradun News

    यह भी पढ़ें: नहीं थम रहा चोरियों का सिलसिला, अधिकारी और फौजी के घर में चोरी Dehradun News

    comedy show banner
    comedy show banner