SSP अजय सिंह की कार्रवाई से पुलिस महकमे में मची खलबली, अपर सचिव वित्त से बहस करने पर दारोगा निलंबित
SSP Ajay Singh देहरादून में अपर सचिव वित्त के साथ बहस करने के बाद एसएसपी ने दारोगा हर्ष अरोड़ा को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई सुद्धोवाला स्थित वित्तीय प्रशासन प्रशिक्षण केंद्र में तारबाड़ काटने और दीवार गिराने के मामले में हुई। घटना के बाद उन्हें पहले लाइन हाजिर किया गया था जिसके बाद निलंबन का आदेश जारी किया गया है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। अक्सर चर्चा में रहने वाले दारोगा हर्ष अरोड़ा को निलंबित कर दिया गया है। अपर सचिव वित्त के साथ बहस करने का वीडियो प्रसारित होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय वित्तीय प्रशासन प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र (पीडीयूसीटीआरएफए) सुद्धोवाला में तारबाड़ काटने व निर्माणाधीन दीवार को गिराने के मामले में वित्त अपर सचिव व दारोगा आमने सामने हो गए थे। घटना की सूचना मिलने पर गुरुवार को दारोगा को लाइन हाजिर किया गया था।
बीते दिनों कुछ लोगों ने सरकारी भूमि की तारबाड़ काटते हुए निर्माणाधीन दीवार गिरा दी थी। बताया जा रहा है कि सरकारी विभाग की ओर से जहां यह तारबाड़ व दीवार बनाई जा रही है, वहां पीछे कुछ लोगों के प्लाट हैं। दीवार बनने से उनका रास्ता बंद हो रहा है, जिसके चलते उन्होंने यह दीवार गिरा दी।
इस मामले में बुधवार को प्रेमनगर थाना पुलिस ने प्रवीण भारद्वाज, गुरप्रीत सिंह व अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। घटनास्थल का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे वित्त अपर सचिव की कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। इसके बाद वित्त अपर सचिव व चौकी प्रभारी झाझरा हर्ष अरोड़ा आमने सामने हो गए।
एसएसपी अजय सिंह ने दारोगा को किया था पहले लाइन हाजिर
दोनों पक्षों में काफी देर तक बहस होने के बाद वित्त अपर सचिव ने मुख्य सचिव, डीजीपी, वित्त सचिव को पूरे मामले से अवगत कराया। पूरे घटनाक्रम के बाद एसएसपी अजय सिंह ने दारोगा को पहले पुलिस लाइन हाजिर किया था, लेकिन शुक्रवार को उन्होंने दारोगा को निलंबित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ेंः UP Weather: यूपी में बदला मौसम: मेरठ में आंधी-बरसात ने मचाई तबाही, कई जिलों में झमाझम बारिश का ऑरेंज अलर्ट
इंटरनेट मीडिया पर भी दारोगा के रवैये पर उठे सवाल
अपर सचिव व दारोगा हर्ष अरोड़ा के बीच हुई नोकझोंक का वीडियो प्रसारित होने के बाद इंटरनेट मीडिया पर भी खूब प्रतिक्रियाएं मिलीं। फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर तरह-तरह की टिप्पणी की। इस दौरान दारोगा के रवैये की खूब निंदा की गई। सवाल उठाए गए कि अधिकारियों के साथ जिस लहजे में दारोगा बात कर रहे थे, आम आदमी के साथ उनका व्यवहार किस प्रकार का होता होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।