Dehradun News: एसएसपी अजय सिंह ने किए तबादले, तीन थानेदार बदले, देखिए किसे कहां मिली तैनाती?
रायपुर थानाध्यक्ष रहे प्रदीप नेगी का निरीक्षक बनने के बाद उनका तबादला रुद्रप्रयाग जिले में हो गया था। इसी तरह एसओजी शाखा देहरादून में तैनात एसआइ कुंदन राम को थानाध्यक्ष प्रेमनगर भेजा गया है।

देहरादून के एसएसपी हैं अजय कुमार सिंह।
जागरण संवाददाता, देहरादून। उपनिरीक्षक से निरीक्षक स्तर पर पदोन्नत हुए निरीक्षकों के अन्य जिलों में स्थानांतरित होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने उपनिरीक्षकों के तबादले किए हैं। क्लेमेनटाउन थानाध्यक्ष संदीप कुमार को एसओजी शाखा देहरादून जबकि प्रेमनगर थानाध्यक्ष मोहन सिंह को थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन भेजा है। इसी तरह एसएसपी के कैंप कार्यालय में तैनात गिरीश नेगी को थानाध्यक्ष रायपुर तैनात किया है।
रायपुर थानाध्यक्ष रहे प्रदीप नेगी का निरीक्षक बनने के बाद उनका तबादला रुद्रप्रयाग जिले में हो गया था। इसी तरह एसओजी शाखा देहरादून में तैनात एसआइ कुंदन राम को थानाध्यक्ष प्रेमनगर भेजा गया है। वहीं एसआई सतेंद्र भाटी को वरिष्ठ उपनिरीक्षक कैंट कोतवाली तैनात किया गया है।
विजिलेंस में हुआ तबादला
कैंट कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक रहे वरिष्ठ उपनिरीक्षक महादेव को निरीक्षक पदोन्नत होने के बाद उनका तबादला विजिलेंस में हुआ है। पुलिस लाइन में तैनात अशोक राठौर को वरिष्ठ उपनिरीक्षक विकासनगर, शहर कोतवाली में तैनात एसआइ कुलदीप शाह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक पटेलनगर कोतवाली और एसओजी शाखा देहरादून में तैनात एसआई विनोद राणा को वरिष्ठ उपनिरीक्षक डोईवाला कोतवाली तैनात किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।