हथियारों की तस्करी करते एक गिरफ्तार, पांच तमंचे बरामद
एसटीएफ ने हथियारों की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को काशीपुर से गिरफ्तार किया है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि हथियारों के तस्करों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है। सूचना मिली थी कि काशीपुर क्षेत्र में हथियारों का तस्कर तस्करी के लिए आ रहा है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। स्पेशल टास्क फोर्स ने हथियारों की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को काशीपुर से गिरफ्तार किया है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि हथियारों के तस्करों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है। सूचना मिली थी कि काशीपुर क्षेत्र में हथियारों का बड़ा तस्कर तस्करी के लिए आ रहा है।
सूचना पर एसटीएफ की कुमाऊं युनिट को सतर्क किया गया। प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ कुमाऊं युनिट ने काशीपुर पुलिस के साथ एक संयुक्त टीम का गठन किया। सूचना पर पुलिस टीम ने तस्कर हारून अहमद निवासी पुष्पा कॉलोनी, कोतवाली काशीपुर को पांच नए तमंचों के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ थाना कोतवाली काशीपुर में आम्र्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह पहले भी कई बार हथियारों की सप्लाई कर चुका है। आज भी इन तमंचों को काशीपुर क्षेत्र में सप्लाई करने लाया था।
पांच वारंटों का निस्तारण, तीन आरोपित गिरफ्तार
विकासनगर कोतवाली पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर पांच वारंटों का निस्तारण किया और तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। प्रभारी निरीक्षक ने क्षेत्र में वांछित व वारंटी आरोपितों की गिरफ्तारी को अलग-अलग टीम गठित कर क्षेत्र में भेजी। पुलिस ने आबकारी अधिनियम मामले में वारंटी राजन पुत्र प्रेम सिंह निवासी ढकरानी को व मारपीट जान से मारने की धमकी मामले में वारंटी एहसान पुत्र फारुख निवासी ग्राम ढकरानी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चेक बाउंस मामले में वारंटी गुलशेर पुत्र गफ्फूर निवासी ढकरानी को पकड़ा, जबकि दो वारंटी मारपीट मामले में आसमीन निवासी बरोटीवाला व गाली गलौज मामले में वारंटी नरेंद्र तोमर निवासी बुलाकीवाला न्यायालय में हाजिर हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।