Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun Crime: एसडीएम के चालक को धक्का देकर फरार हुए कार सवार

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jan 2021 11:35 AM (IST)

    बीते रोज अवैध खनन की शिकायत पर छापेमारी करने गए एसडीएम विकासनगर के सुरक्षाकर्मी व ड्राइवर को धक्का देकर चार कार सवार फरार हो गए। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात कार सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात कार सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। अवैध खनन की शिकायत पर छापेमारी करने गए एसडीएम विकासनगर के सुरक्षाकर्मी व ड्राइवर को धक्का देकर चार कार सवार फरार हो गए। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात कार सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसडीएम विकासनगर सौरभ असवाल ने पटेलनगर कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें बताया कि ग्राम भूड़पुर में अवैध खनन की शिकायत मिली थी। बीती 21 जनवरी रात आठ बजे उन्होंने छापा मारा तो कुछ लोग दो वाहनों में अवैध खनन सामग्री भरते मिले। टीम को देखकर सभी वाहन समेत फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनका पीछा शुरू कर दिया गया। वह ग्राम मल्हानग्रांट में जंगलों की तरफ भाग गए। एसडीएम ने बताया कि वह सरकारी वाहन से जब दोनों वाहनों का पीछा कर रहे थे, इसी दौरान लगातार एक अन्य वाहन पीछे से आ रहा था, जिसमें चार व्यक्ति बैठे हुए थे। जब पीछे से आ रहे वाहन को रोक कर आइडी और पीछा करने की वजह पूछी तो कार सवारों ने होमगार्ड व डाईवर को धक्का देकर अपने वाहन को भगा लिया। कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि कार सवार चारों व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनकी तलाश की जा रही है।

    देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार 

    डोईवाला कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आरोपी को 85 देशी पव्वे शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। लाल तप्पड़ पुलिस चौकी इंचार्ज सत्येंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस टीम ने लालतप्पड के पास आरोपित नितेश उर्फ छोटू निवासी जाखन बस्ती लालतप्पड (डोईवाला) को 85 देशी पव्वे शराब जाफरान के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

    यह भी पढ़ें-साढ़े तीन किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार, एक फरार

    comedy show banner
    comedy show banner