Uttarakhand Crime: साढ़े तीन किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार, एक फरार
एडीटीएफ ने साढ़े तीन किलो चरस के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। एक फरार होने में कामयाब रहा। कुमाऊं परिक्षेत्र में नियुक्त टीम ने अल्मोड़ा के लोधिया बैरियर के पास चेकिंग के दौरान पवन सिंह दानू व प्रताप राम दोनों निवासी सौराग कपकोट बागेश्वर को गिरफ्तार किया।

जागरण संवाददाता देहरादून। एंटी ड्रग टास्क फोर्स (एडीटीएफ) ने साढ़े तीन किलो चरस के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। एक फरार होने में कामयाब रहा। सीओ अंकुश मिश्र ने बताया कि कुमाऊं परिक्षेत्र में नियुक्त टीम ने अल्मोड़ा के लोधिया बैरियर के पास चेकिंग के दौरान पवन सिंह दानू व प्रताप राम दोनों निवासी सौराग कपकोट, बागेश्वर को गिरफ्तार किया। दोनों बाइक से चरस तस्करी कर रहे थे। इनका एक अन्य साथी दीवान सिंह दानू निवासी ग्राम सौराग, कपकोट, बागेश्वर फरार हो गया।
घर से गहने व नकदी चोरी
विद्या विहार स्थित एक घर से चोरों ने सोने, चांदी के गहने व नकदी चोरी कर ली। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। दी तहरीर में संतोषी उनियाल ने 22 जनवरी को वह अपने पति को लेने प्रिंस चौक तक गई थी। वापस आने पर दरवाजा खोलकर देखा तो सारा सामान कमरे मे बिखरा पड़ा था।
अतिक्रमण से मुक्त कराई 77 हेक्टेयर सरकारी भूमि
जिले में सरकारी भूमि कब्जाने वालों पर लगाम कसने लगी है। प्रशासन की कार्रवाई के बाद विभिन्न तहसील क्षेत्रों में अब तक 77.26 हेक्टेयर भूमि सरकार के कब्जे में वापस आ चुकी है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया था कि अपने-अपने क्षेत्र में सरकारी भूमि की जानकारी जुटा लें। जिससे यह स्पष्ट किया जा सके कि उनकी मौजूदा स्थिति क्या है। साथ ही जिलाधिकारी ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण पाए जाने पर उसे तत्काल मुक्त कराने के निर्देश भी दिए थे। इसी क्रम में डोईवाला तहसील के अंतर्गत 40.55 हेक्टेयर, ऋषिकेश में 22.41 हेक्टेयर, सदर में 10.83 हेक्टेयर व कालसी में 2.08 हेक्टेयर सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया जा चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।