Snowfall In Uttarakhand: बर्फ से ढके उत्तराखंड के पहाड़, चकराता-मसूरी में उमड़े पर्यटक
Snowfall In Uttarakhand उत्तराखंड के जौनसार-बावर क्षेत्र में हुई बर्फबारी के बाद पर्यटकों का तांता लगा हुआ है। चकराता और मसूरी में बर्फ से ढके पहाड़ों का नज़ारा देखने के लिए पर्यटक उमड़ रहे हैं। लोखंडी क्षेत्र में पर्यटकों की चहल-पहल से रौनक बढ़ गई है। पर्यटक बर्फ के गोले फेंककर और तस्वीरें खींचकर इस यादगार पल का आनंद ले रहे हैं।

संवाद सूत्र, चकराता। जौनसार-बावर के चकराता क्षेत्र की ऊंची चोटियों पर हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद पर्यटक मकर संक्रांति के दिन (मंगलवार) को भी यहां बर्फ से ढके पहाड़ का दीदार करने उमड़े। पर्यटकों की चहल कदमी से लोखंडी क्षेत्र में रौनक बढ़ गई है। पर्यटकों ने प्रकृति के इस खूबसूरत नजारे को देख एक-दूसरे पर बर्फ के गोले फेंके और इस यादगार पल को कैमरे में भी कैद किया।
जौनसार-बावर के ऊंचाई वाले इलाकों में रविवार को सीजन का चौथा हिमपात हुआ था। इसके बाद से ही यहां पर्यटकों के आने का सिलिसला जारी है। लोखंडी और आसपास की ऊंची चोटियों पर तीन से चार इंच बर्फबारी होने से क्षेत्र शीतलहर की चपेट में है।
बर्फ से ढकी ऊंची चोटियों की ठंडी हवा निचले इलाकों तक आने से ठिठुरन और बढ़ गई है। हालांकि जौनसार-बावर की लाइफलाइन कहे जाने वाले मसूरी-चकराता-त्यूणी हाईवे पर लोखंडी से कनासर के बीच बर्फ की परत के ऊपर पाला जमने से वाहनों के फिसलने का खतरा भी बढ़ गया है। चालकों को अपने वाहन संभालकर चलाने पड़ रहे हैं। उधर, हिमपात होने से खेती-बागवानी से जुड़े क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।
चटख धूप में चढ़ा पारा, सुबह-शाम ठिठुरन बरकरार
देहरादून में दो दिन से चटख धूप खिल रही है, जिससे पारे में उछाल आया है। दून का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। जो कि पिछले वर्ष जनवरी में सर्वाधिक तापमान से भी अधिक है। इसके साथ ही दिन में ठंड से राहत मिली है। हालांकि, सुबह-शाम ठिठुरन बरकरार है। रात को पाला दुश्वारियां बढ़ा रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार आज दून समेत प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में हल्की वर्षा के आसार हैं। मंगलवार को दून में सुबह हल्की धुंध छायी रही, लेकिन बाद में तेज धूप खिल गई। दिनभर चटख धूप खिलने से पारे में भी इजाफा हुआ है। दून का तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच गया। ऐसे में दिन में गर्माहट महसूस की गई। हालांकि, शाम को सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन रही।
मैदानी क्षेत्रों में छाया कोहरा
पहाड़ों में भी ज्यादातर क्षेत्रों में पारा सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक अधिक रहा। रात को पाला पड़ने और सुबह मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाने से दुश्वारियां बनी हुई हैं।
वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, बुधवार और गुरुवार प्रदेशभर में आंशिक से लेकर मुख्यत: बादल छाये रहने के आसार हैं। इस बीच 3000 मीटर से 2500 मीटर की ऊंचाई तक हल्की बर्फबारी हो सकती है। जबकि, निचले इलाकों में भी हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इससे पारे में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।