Move to Jagran APP

Snowfall: उत्‍तराखंड में 3 दिन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, बर्फबारी की प्रबल संभावना, इन जगहों पर लें बर्फ का मजा

Snowfall in Uttarakhand उत्‍तराखंड में अगले तीन दिन यानी 24 से 26 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने की संभावना है। दूसरे राज्‍यों से आने वाले पर्यटक इन हिल स्‍टेशन पर बर्फबारी का मजा ले सकते हैं।

By Nirmala BohraEdited By: Nirmala BohraPublished: Tue, 24 Jan 2023 12:11 PM (IST)Updated: Tue, 24 Jan 2023 12:19 PM (IST)
Snowfall: उत्‍तराखंड में 3 दिन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, बर्फबारी की प्रबल संभावना, इन जगहों पर लें बर्फ का मजा
Snowfall in Uttarakhand: अगले तीन दिन यानी 24 से 26 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने की संभावना है।

टीम जागरण, देहरादून: Snowfall in Uttarakhand: उत्‍तराखंड में अगले तीन दिन यानी 24 से 26 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने की संभावना है। इस दौरान बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

loksabha election banner

दूसरे राज्‍यों से आने वाले पर्यटक इन हिल स्‍टेशन पर बर्फबारी का मजा ले सकते हैं। वहीं मौसम विभाग की भविष्‍यवाणी के बाद पर्यटक इन हिल स्‍टेशनों पर पहुंचने लगे हैं।

वहीं मंगलवार को उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में सुबह से बादलों और धूप की आंख मिचौनी जारी रही। हालांकि, दोपहर को ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिल उठी।

नैनीताल में अचानक मौसम ने ली करवट

मंगलवार को नैनीताल में अचानक मौसम ने करवट ली तो बूंदाबांदी और वर्षा शुरू हो गई। मंगलवार शाम तक यहां बर्फबारी के आसार जताए जा रहे हैं। 

वर्षा होने से शहर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिससे आम जनजीवन भी प्रभावित हो गया है। लेकिन बर्फबारी के आसार बढ़ने से पर्यटन व कारोबारी बेहद उत्साहित हैं। वहीं मुनस्‍यारी में मंगलवार को बर्फबारी हुई है।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Update: मौसम ने बदली करवट, 24 जनवरी से अगले तीन दिन वर्षा और बर्फबारी का यलो अलर्ट

ओलावृष्टि होने और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, राज्यभर में मंगलवार से गुरुवार तक तीन दिन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने का अनुमान है। जिससे उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। नैनीताल में भी बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है।

साथ ही देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। इसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें- Nainital Weather: नैनीताल में मौसम ने ली करवट, बूंदाबांदी और वर्षा शुरू, बढ़े बर्फबारी के आसार

उत्‍तरकाशी (Uttarkashi) में यहां लें बर्फबारी का मजा

उत्‍तरकाशी जिले में गंगोत्री, यमुनोत्री, नेलांग, हर्षिल, मुखबा, धराली, बगोरी, सुक्की, झाला, पुराली छोलमी सहित पर्यटक स्थल क्यारकोटी में बर्फबारी होती है।

कैसे पहुंचें उत्‍तरकाशी

  • देहरादून बस अड्डे से उत्तरकाशी तक नियमित बसें और टैक्सी उपलब्ध हैं।
  • देहरादून से उत्तरकाशी तक सड़क मार्ग:

- सुवाखोली मसूरी के माध्यम से (150 किमी लगभग )

- ऋषिकेश के माध्यम से ( 240 किमी लगभग )

- विकासनगर बडकोट के माध्यम से ( 230 किमी )

  • निकटतम रेलवे स्टेशन देहरादून में है। देहरादून रेलवे स्टेशन देश के लगभग हर हिस्से से जुड़ा हुआ है।
  • निकटतम हवाईअड्डा जौली ग्रांट देहरादून है।

चमोली (Chamoli) में यहां लें बर्फबारी का मजा

चमोली जिले में बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, औली, चोपता, गौरसों बुग्याल, रुद्रनाथ, गैरसैंण, देवाल, थराली, लाल माटी, जोशीमठ, घिंघराण, सुतोल, कनोल, डुमक, कलगोठ, उर्गम, भेंटी, सुरांईथोटा, भल्लागांव, पाणा, ईराणी, झींझी आदि गांवों में बर्फबारी होती है।

कैसे पहुंचें चमोली

  • चमोली दिल्ली से 439 किलोमीटर दूर और देहरादून से 250 किलोमीटर दूर है।
  • निकटतम हवाईअड्डा जौली ग्रांट देहरादून है। जौली ग्रांट हवाई अड्डे से चमोली तक टैक्सी उपलब्ध है।
  • चमोली का निकटतम रेलवे स्टेशन ऋषिकेश है। ऋषिकेश रेलवे स्टेशन चमोली से 202 किमी स्थित है।
  • चमोली ऋषिकेश के साथ मोटर सड़कों से जुड़ा हुआ है। ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग और कई अन्य स्थलों से टैक्सी और बस चमोली तक उपलब्ध है।

नैनीताल (Nainital) में यहां लें बर्फबारी का मजा

नैनीताल शहर, किलबरी, पंगोट और हिमालय दर्शन, मुक्‍तेश्‍वर में बर्फबारी का आनंद ले सकते हैं।

कैसे पहुंचें नैनीताल

  • ट्रेन से नैनीताल पहुंचने के लिए करीब 25 किमी दूर काठगोदाम रेलवे स्टेशन है। यहां से आपको बस या टैक्सी की सेवा लेनी पड़ेगी।
  • बस से आना चाहते हैं तो दिल्ली, देहरादून, अल्मोड़ा, हल्द्वानी, लखनऊ आदि शहरों से बसें यहां आती हैं।
  • फ्लाइट से आना चाहते हैं तो निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर है, जो तकरीबन 70 किमी दूर है। यहां से टैक्सी या बस से नैनीताल पहुंच सकते हैं।

पिथौरागढ़ (Pithoragarh) में यहां लें बर्फबारी का मजा

पिथौरागढ़ जिले में स्थित मुनस्‍यारी को उत्‍तराखंड का छोटे कश्मीर के नाम से भी जाना जाता है। सर्दियों में यहां के पहाड़ बर्फ से ढक जाते हैं। यहां विश्‍व प्रसिद्ध पंचचूली पर्वत प्रमुख आकर्षण का केंद्र है।

कैसे पहुंचें पिथौरागढ़

  • यहां के लिए कोई डायरेक्‍ट ट्रेन नहीं है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंचकर आपको बस या टैक्सी की सेवा लेनी पड़ेगी।
  • आप पतंनगर हवाई अड्डा पहुंचकर टैक्‍सी ले सकते हैं। पिथौरागढ़ के लिए कई रोडवेज व प्राइवेट बसें भी चलती हैं।
  • फ्लाइट से आना चाहते हैं तो निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर है। यहां से टैक्सी या बस से पिथौरागढ़ पहुंच सकते हैं।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.