Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Snowfall Photos : बर्फ की सफेद चादर से ढकीं हेमकुंड और बदरीनाथ की चोटियां, खूबसूरत दृश्‍य देख खिल जाएगा मन

    By Devendra rawatEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sun, 09 Oct 2022 12:08 PM (IST)

    Snowfall in Uttarakhand हेमकुंड साहिब और बदरीनाथ धाम में चोटियों में बर्फबारी हुई है। बर्फबारी से मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है। वहीं पिथौरागढ़ जिले में गुंजी से कुटी और आदि कैलास मार्ग भारी हिमपात से बंद है।

    Hero Image
    Snowfall in Uttarakhand : हेमकुंड साहिब और बदरीनाथ धाम की चोटियों में बर्फबारी। जागरण

    टीम जागरण, गोपेश्‍वर : Snowfall in Uttarakhand : उत्‍तराखंड की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। चमोली में बीते कई दिनों से मौसम खराब बना हुआ है। वहीं हेमकुंड साहिब और बदरीनाथ धाम में चोटियों में बर्फबारी हो रही है। रविवार को भी हेमकुंड और बदरीनाथ धाम की चोटियों पर बर्फबारी हुई है। वहीं इस बर्फबारी से मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेमकुंड साहिब में करीब एक इंच से अधिक ताजा बर्फ जम गई है। वहीं हेमकुंड साहिब सहित बदरीनाथ धाम की यात्रा सुचारू है। हेमकुंड में बर्फबारी के चलते यात्री उत्साहित हैं। वहीं सोमवार 10 अक्‍टूबर को हेमकुंड साहिब धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें : Photos : बारिश में छाता लेकर घूमने निकले उत्‍तराखंड सीएम Pushkar Singh Dhami, सादगी से जीता दिल

    उच्च हिमालय में दूसरे दिन भी हिमपात जारी है। पिथौरागढ़ जिले में गुंजी से कुटी और आदि कैलास मार्ग भारी हिमपात से बंद है। नावीढांग में ढाई फीट तो कुटी ज्योलिंगकोंग में तीन फीट हिमपात हुआ है। गुंजी, नाबी, रोंगकोंग सहित अन्य स्थानों पर हिमपात जारी है। मुनस्यारी के रालम, मिलम सहित उच्च हिमालयी गांवों में हिमपात जारी है।

    नई टिहरी में सर्दी ने दी दस्तक

    पिछले तीन दिनों से हो रही वर्षा के चलते नई टिहरी में सर्दी ने दस्तक दे दी है। नगरवासियों के गरम कपड़े संदूक से बाहर निकल आए हैं।

    शनिवार को भी सुबह आसमान में घने बादल छाए रहे और दोपहर को बूंदाबांदी शुरू हो गई, जिससे नगरवासियों को सर्दी का सामना करना पडा। शाम के समय ठंड बढ़ने से लोग परेशान हैं। अभी अक्टूबर का पहला ही सप्ताह है, लेकिन अभी से नगरवासियों को सर्दी का सामना करना पड़ रहा है।

    यह भी पढ़ें : Rain Alert Uttarakhand : बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में हुई बर्फबारी, अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी

    रुड़की में भी बीते चार दिन में अधिकतम तापमान नौ डिग्री तक लुढ़क गया है। ऐसे में मौसम से उमस गायब हो गई है और हल्की ठंड का एहसास होने लगा है।

    मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में अगले दो दिन कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। कुमाऊं में भारी से भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट तो गढ़वाल में गरज के साथ तेज बौछारों का यलो अलर्ट जारी किया गया है।