Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोरदार बार‍िश, पहाड़ों पर बर्फबारी; उत्‍तराखंड में मौसम बदलने से जन्‍नत सा द‍िखा नजारा

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 11:53 AM (IST)

    उत्तराखंड में मौसम का म‍िजाज बदल गया है। कहीं बारि‍श हो रही है तो कहीं स्‍नोफाल से मौसम सुहावना हो गया है। ऐसे में उत्तराखंड कि‍सी जन्‍नत से कम नहीं ल ...और पढ़ें

    Hero Image
    उत्‍तराखंड में बर्फबारी से जन्‍नत सा द‍िखा नजारा।

    डि‍ज‍िटल डेस्‍क, देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का म‍िजाज बदल गया है। कहीं बारि‍श हो रही है तो कहीं स्‍नोफाल से मौसम सुहावना हो गया है। ऐसे में उत्तराखंड कि‍सी जन्‍नत से कम नहीं लग रहा है। प्रदेश में सुबह से ही शुरू हुआ बारि‍श का सि‍लसि‍ला अभी भी जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश में सुबह से ही मौसम करवट ले चुका है। सुबह से बार‍िश शुरू हो गई है। ऐसे में ठंड बढ़ गई है। वहीं ऋषिकेश के आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाए हुए हैं।

    चमाेली में भी खराब हुआ मौसम

    वहीं दूसरी ओर चमोली में भी मौसम खराब हो गया है। मौसम व‍िभाग ने बर्फबारी की संभावना जताई है। जबक‍ि देहरादून और श्रीनगर गढ़वाल में भी झमाझम बार‍िश शुरू हो गई है।

    मसूरी में हो रही बार‍िश

    मसूरी की बात करें तो यहां भी बार‍िश हो रही है। मौसम व‍िभाग ने यहां भी स्‍नोफाल की संभावना जताई है। जबक‍ि मसूरी के आसपास के इलाके जैसे धनोल्टी, सुरकंडा, कानाताल, बुरांशखंडा में हिमपात शुरू हो गया है। ऐसे में यहां जबरदस्‍त नजारे द‍ेखने को मि‍ल रहे हैं।

    केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में स्‍नोफाल

    इसके अलावा सुबह से ही केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में भी खूब बर्फबारी हो रही है। ज‍िससे नजारा एकदम स्‍वर्ग सा नजर आ रहा है। उत्तरकाशी के ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से बर्फबारी हो रही है। निचले ह‍िस्‍सों में घने बादल छाए हुए हैं। ज‍िससे द‍िन में ही रात का एहसास हो रहा है।

    बद्रीनाथ में जमी बर्फ की चादर

    आपको बता दें क‍ि बद्रीनाथ में बीते दो द‍िनों से बर्फबारी हो रही है। ऐसे में बद्रीनाथ धाम में करीब छह इंच तक बर्फ जम गई है। बद्रीनाथ में मौसम बदलने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

    बीती रात से ही बदल गया था मौसम

    गौरतलब हो क‍ि मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के बाद से 19 तारीख की रात से ही उत्‍तराखंड में मौसम बदल गया था। रात से ही बारि‍श शुरू हो गई थी। पूरी रात बार‍िश होने के बाद गुरुवार सुबह से ही लगातार बारिश का सिलसिला जारी है।

    बार‍िश से व्‍यस्‍त हुआ जनजीवन

    बारि‍श से जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त हो गया है। बच्चों को भी स्‍कूल आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने गुरुवार को देहरादून समेत आसपास के इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

    जारी रहेगा बार‍िश का सि‍लसि‍ला

    मौसम व‍िभाग की मानें ताे उत्‍तराखंड में अगले दो दिन तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश और बर्फबारी का स‍िलसि‍ला जारी रहेगा। इससे ठंड बढ़ेगी। वहीं कुछ द‍िनों में मौसम साफ हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: केदारनाथ में शुरू हुआ Snowfall, दून समेत कई ज‍िलों में बार‍िश से बढ़ेगी ठंड, अलर्ट जारी 

    यह भी पढ़ें: UP Weather: यूपी में फ‍िर सर्दी की एंट्री, कई ज‍िलों में झमाझम बार‍िश तो कहीं ग‍िरेगी बि‍जली, पढ़ें आज का वेदर अपडेट