UP Weather: यूपी में फिर सर्दी की एंट्री, कई जिलों में झमाझम बारिश तो कहीं गिरेगी बिजली, पढ़ें आज का वेदर अपडेट
20 फरवरी को गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। गुरुवार को सुबह से नोएडा समेत आसपास के इलाकों में गरज समक के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। 21 फरवरी को मौसम शुष्क रहने वाला है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। फरवरी में मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है। जहां एक ओर तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, वहीं पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कई जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है।
बुधवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। बुधवार, 19 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई।
गरज-चमक के साथ होगी बारिश
वहीं, 20 फरवरी को भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। गुरुवार को सुबह से नोएडा समेत आसपास के इलाकों में गरज समक के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, गुरुवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार से शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक कई जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। इसमें अवध और तराई क्षेत्र में गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बाराबंकी जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा शामिल हैं।
लोगों से सतर्क रहने की अपील
इसके अलावा बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में वज्रपात के आसार हैं। मौसम विभाग ने इन इलाकों के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
फसलों को बचाने को करें उपाय
विशेष रूप से खुले क्षेत्रों में जाने से बचने और वज्रपात से सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय अपनाने की सलाह दी गई है। किसानों को भी अपने फसलों को बचाने के लिए सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।
21 को शुष्क रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, 21 फरवरी को मौसम शुष्क रहने वाला है। इसके साथ ही यूपी में सुबह के समय कहीं-कहीं हल्का कोहरा दिखाई दे सकता है। आपको बता दें कि 24 फरवरी को एक नया पश्चिमी एक्टिव होने जा रहा है जो उत्तर और पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा।
मौसम में दिखेगा उतार-चढ़ाव
इससे मौसम में थोड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। कभी ठंडी तो कभी गर्मी का एहसास होगा। फिलहाल आने वाले 2 से 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस का उछाल और उसके बाद उसमें 2 डिग्री सेल्सियस की कमी देखने काे मिलेगी। इसके साथ ही 22, 23, 24 और 25 फरवरी को भी मौसम साफ रहेगा। प्रदेश में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।