Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निकाय चुनाव: मतदान से दो दिन पहले बदले छह मतदान स्थल

    By Edited By:
    Updated: Sat, 17 Nov 2018 11:41 AM (IST)

    राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नगर निगम देहरादून में मानकों के विपरीत बनाए गए चार मतदान स्थलों को मतदान से दो दिन पहले बदल दिया।

    निकाय चुनाव: मतदान से दो दिन पहले बदले छह मतदान स्थल

    देहरादून, जेएनएन। नगर निगम देहरादून में मानकों के विपरीत बनाए गए चार मतदान स्थलों को मतदान से दो दिन पहले बदल दिया। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इन केंद्रों को बदला गया है। अब नए केंद्रों पर संबंधित क्षेत्र के लोग मतदान करेंगे। इसकी सूची जिला निर्वाचन विभाग ने जारी कर दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम के वार्ड संख्या 46 के मतदान केंद्र बदले जाने को लेकर क्षेत्र के लोगों ने आयोग को शिकायत की थी। आयोग ने इस मामले में जिला निर्वाचन विभाग को निर्देश दिए। इस पर जिला निर्वाचन विभाग ने पूर्व में स्वीकृत मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय सहस्रधारा रोड को परिवर्तित करते हुए बबल्स स्कूल सहस्रधारा रोड कर दिया है। यहां दो मतदान स्थल बनाए गए हैं। इसी तरह नकरौंदा वार्ड संख्या 99 के लोगों ने भी मतदान केंद्र छह से सात किमी दूर करने की शिकायत आयोग से की थी। आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लिया।

    आयोग के सचिव रोशन लाल ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए यहां मतदान केंद्र 276 गुरु राम राय इंटर कॉलेज की जगह राजकीय प्राथमिक विद्यालय गूलरघाटी व केंद्र 275 राजकीय प्राथमिक विद्यालय गूलरघाटी की जगह गुरु राम राय को बनाया गया है। इधर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल ने अवगत कराया है कि वार्ड संख्या दो विजयपुर के मतदान केंद्र छह व मतदेय स्थल आठ हाथीबड़कला पंचायत घर को संशोधित करते हुए मतदान केंद्र छह व मतदान स्थल संख्या आठ वीसी वीर गब्बर सामुदायिक भवन सर्वे स्टेट हाथीबड़कला किया गया है।

    यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव: थम गया चुनाव प्रचार, मोर्चे पर महारथी तैयार

    यह भी पढ़ें: स्थानीय निकाय चुनावः कागज पर कम व्यय दिखा रहे प्रत्याशी

    यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव में प्रचार के रंगः केतली संग वोटरों को लुभा रहे मोटू-पतलू