Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निकाय चुनाव में प्रचार के रंगः केतली संग वोटरों को लुभा रहे मोटू-पतलू

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 16 Nov 2018 12:01 PM (IST)

    प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। कई प्रत्याशी तो मशहूर कार्टून कैरेक्टर मोटू-पतलू के साथ ढोल-नगाड़ों की थाप पर गली-मोहल्लों में प्रचार कर रहे हैं।

    निकाय चुनाव में प्रचार के रंगः केतली संग वोटरों को लुभा रहे मोटू-पतलू

    देहरादून, जेएनएन। राजनीति के खेल निराले हैं, तभी तो प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। अब मतदान में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं तो प्रत्याशी और उनके समर्थक प्रचार में पूरा जोर लगा रहे हैं। यहां तक कि कई प्रत्याशी अपने चुनाव चिह्न का कटआउट तो कई कपड़े पर छपे चुनाव चिह्न के जरिये वोटरों को लुभाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। कई प्रत्याशी तो एक कदम आगे निकलकर बच्चों के बीच मशहूर कार्टून कैरेक्टर मोटू-पतलू के साथ ढोल-नगाड़ों की थाप पर गली-मोहल्लों में प्रचार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निकाय चुनाव के लिए शुक्रवार की शाम से सड़क पर चुनाव प्रचार का शोर थम जाना है। 18 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में नेताजी प्रचार में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते। इसके लिए वो अनूठे तरीके भी अपना रहे हैं। 

    दून में चुनाव चिह्न केतली वाले प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने हाथ में केतली लेकर चुनाव प्रचार किया। वहीं एक प्रत्याशी सिलेंडर की कटलेट लेकर प्रचार करता नजर आया। एक अन्य प्रत्याशी टोली के साथ ढोल-नगाड़ों के साथ लुभावने नारे और देशभक्ति गीत गाते हुए वोटरों के बीच पहुंचा। 

    एक प्रत्याशी ने तो एक कदम आगे बढ़ाते हुए कार्टून कैरेक्टर मोटू-पतलू को अपने प्रचार में शामिल कर लिया। ऐसे में उस प्रत्याशी का कारवां जहां से भी गुजरा बच्चों के साथ बड़े भी उन्हें देखने की उत्सुकता नहीं रोक पाए।

    यह भी पढ़ें: अंतिम समय में कांग्रेस ने झोंकी ताकत, 17 बागियों को किया बाहर

    यह भी पढ़ें: भाजपा का शक्ति प्रदर्शन, काडर वोट को बूथ तक लाने की रणनीति

    यह भी पढ़ें: बीजेपी विधायक का महिलाओं को नोट बांटने का वीडियो वायरल, नोटिस जारी