Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एटीएम क्लोन बनाकर बैंक खातों से रकम उड़ाने की जांच करेगी एसआइटी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 19 Jul 2017 02:00 AM (IST)

    राजधानी देहरादून में अकांउट खंगालने वाले अब ज्यादा दिनों तक कानून की गिरफ्त से दूर नहीं रहेंगे। उत्तराखंड पुलिस ने इसके लिए विशेष जांच दल (एसआइटी) गठित की है।

    एटीएम क्लोन बनाकर बैंक खातों से रकम उड़ाने की जांच करेगी एसआइटी

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो] राजधानी देहरादून में अकांउट खंगालने वाले अब ज्यादा दिनों तक कानून की गिरफ्त से दूर नहीं रहेंगे। उत्तराखंड पुलिस ने इसके लिए विशेष जांच दल (एसआइटी) गठित की है। जिसकी कमान एसएसपी रिद्धिम अग्रवाल को सौंपी गर्इ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी में 50 से अधिक बैंक खातों से एटीएम फ्रॉड के जरिये लाखों रुपये की नकदी निकालने के मामले सामने आए थे। इसकी छानबीन के लिए उत्तराखंड पुलिस ने विशेष जांच दल (एसआइटी) गठित की है। जिसका नेतृत्व राजधानी दून की एसएसपी रिद्धिम अग्रवाल करेंगी। 

    पुलिस और साइबर थाना भी इस प्रकरण में एसआइटी की मदद करेगा। इसके अलावा पुलिस ने धर्मपुर क्षेत्र से इस फ्राड का शिकार हुए खाताधारकों से कुछ दिन तक अपने अकाउंट फ्रीज करने का अनुरोध किया है। 

    गौरतलब है कि राजधानी देहरादून में बीते तीन दिनों में एटीएम कार्ड की क्लोनिंग के जरिये लाखों रुपये निकाले जा चुके हैं, जिससे इससे दून के खाताधारकों में हड़कंप मचा हुआ है। 

    एटीएम फ्रॉड की लगातार बढ़ रही इन घटनाओं को लेकर पुलिस महानिदेशक एमए गणपति अधिकारियों के साथ बैठक कर एसआइटी गठित करने का निर्देश दिया था साथ ही देहरादून के सभी एटीएम को चेक कराने और एटीएम फ्रॉड रोकने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। 

    डीजीपी एमए गणपति ने बताया कि यह मामला ऑनलाइन साइबर क्राइम नहीं, बल्कि एटीएम फ्रॉड है। इसके खुलासे के लिए एसआइटी का गठन किया गया है। एसटीआइटी इन मामलों में अन्य राज्यों की पुलिस से भी मदद लेगी। 

    वहीं डीजीपी की बैठक के बाद एडीजी कानून-व्यवस्था राम सिंह मीणा ने भी अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने पुलिस को धर्मपुर की दो एटीएम मशीनों से स्कीमर मिलने के बाद राजधानी के सभी एटीएम चेक करने के निर्देश दिए। 

    एडीजी राम सिंह मीणा ने बताया कि इस मामले में उनकी जयपुर के डीसीपी क्राइम से भी बात हुई। वहां इस तरह के अपराध करने वाले बिहार, नोएडा व पुणे के गैंग पकड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि जयपुर पुलिस से भी इन मामलों में सहयोग लिया जा रहा है।

    उन्होंने जनता से अपील की है कि वे अपने एटीएम कार्ड के पिन कोड बदल लें और  जिन लोगों ने धर्मपुर क्षेत्र के एटीएम से पैसा निकाला है, वे कुछ समय के लिए अपना अकाउंट फ्रीज कर लें।

    यह भी पढ़ें: दून के खातों पर साइबर अटैक, एटीएम का क्लोन बनाकर लाखों की रकम उड़ाई

    यह भी पढ़ें: जालसाज ने एसबीआइ को लगाया चूना, एटीएम से निकाले लाखों रुपये

    यह भी पढ़ें: हरिद्वार में चोरों ने एटीएम को तोड़ने का किया प्रयास, पर रहे असफल 

    comedy show banner
    comedy show banner