Move to Jagran APP

Scholarship Scam: छात्रवृत्ति घोटाले में एसआइटी ने 30 संस्थानों पर दर्ज किया मुकदमा

छात्रवृत्ति घोटाले में एसआइटी ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं।

By Sunil NegiEdited By: Published: Tue, 04 Feb 2020 09:12 AM (IST)Updated: Tue, 04 Feb 2020 09:12 AM (IST)
Scholarship Scam: छात्रवृत्ति घोटाले में एसआइटी ने 30 संस्थानों पर दर्ज किया मुकदमा

देहरादून, जेएनएन। समाज कल्याण विभाग की दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले में एसआइटी ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं। इनमें 16 संस्थानों के खिलाफ हरिद्वार में जिले और 14 पर ऊधमसिंहनगर जिले में कार्रवाई की गई। इनमें हरियाणा के 9, उप्र के 10, हिमाचल के दो, महाराष्ट्र का एक, राजस्थान के दो और उत्तराखंड के छह संस्थान शामिल हैं। अब तक छात्रवृत्ति घोटाले में प्रदेश में 84 संस्थानों पर कार्रवाई की जा चुकी है। समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक स्तर के दो अधिकारियों समेत 52 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें बिचौलिये भी शामिल हैं।

loksabha election banner

नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले की जांच एसआइटी कर रही है। हरिद्वार के एसआइटी प्रभारी टीसी मंजूनाथ देहरादून व हरिद्वार के मामलों की जांच कर रहे हैं, जबकि राज्य के अन्य 11 जिलों की जांच पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल की अगुआई वाली एसआइटी कर रही है। सोमवार को एसआइटी ने हरिद्वार के अलग-अलग थानों में 16 शिक्षण संस्थानों के खिलाफ 10 मुकदमे दर्ज कराए। इनमें हरिद्वार के रुड़की, भगवानपुर के निजी कॉलेज व आइटीआइ के अलावा उत्तर प्रदेश और राजस्थान के शिक्षण संस्थान शामिल हैं। 

प्रदेश के 11 अन्य जिलों में जांच कर रही एसआइटी ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश व महाराष्ट्र के 14 निजी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ ऊधमसिंहनगर जिले के थानों में मुकदमे दर्ज कराए हैं। एसआइटी अधिकारियों ने बताया कि फर्जी ढंग से छात्रवृत्ति हड़प करने के मामले में यह कार्रवाई की गई है और जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।

छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपितों की गिरफ्तारी को दबिश शुरू

एसआइटी ने हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर में जिन 30 शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए, उनकी अब तक की जांच में करोड़ों रुपये की छात्रवृत्ति फर्जी ढंग से हड़प करने की बात सामने आई है। आगे की कार्रवाई के लिए अब एसआइटी की अलग-अलग टीमें उन राज्यों में दबिश देने की तैयारी कर रही हैं, जहां के शिक्षण संस्थानों ने यह फर्जीवाड़ा किया।

11 जिलों के एसआइटी प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने बताया कि 14 शिक्षण संस्थानों की जांच में पता चला कि यहां छात्रों का फर्जी प्रवेश दिखाया गया था, जबकि छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्रों ने वहां पढ़ाई की ही नहीं। इसके अलावा कुछ मामलों में यह भी पता चला कि जिन छात्रों के नाम पर छात्रवृत्ति जारी की गई, उन्हें खुद दाखिले की जानकारी नहीं थी। समाज कल्याण व छात्रों को सत्यापित करने वाले अन्य अधिकारियों ने कॉलेज संचालकों के साथ मिलीभगत कर फर्जी ढंग से छात्रवृत्ति जारी करवा ली। साथ ही जाली दस्तावेज तैयार कर भी छात्रवृत्ति प्राप्त करने की बात सामने आई है। हरिद्वार व देहरादून के मामलों में भी इसी तरह के खेल किए जाने के प्रमाण मिले हैं।

जिन लोगों को घोटाले में आरोपित बनाया गया है, उनकी शीघ्र गिरफ्तारी भी की जाएगी। इसके लिए टीम तैयार की जा रही हैं और मंगलवार से दबिश देने का काम भी शुरू किया जाएगा। माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन भी एसआइटी टीमें घाटाले में कई लोगों को गिरफ्तार कर सकती हैं।  

इन शैक्षणिक संस्थानों के खिलाफ दर्ज किया गया है मुकदमा

उत्तर प्रदेश

  • मिलेनियम प्रौद्योगिकी बिहारीगढ़, सहारनपुर
  • कृष्णा लॉ कॉलेज, बिजनौर
  • ओम संतोष आइटीआइ चकहराती, जनता रोड सहारनपुर
  • बीएलएस इंस्टीट्यूट लोनी गाजियाबाद
  • राधा कृष्णा प्राइवेट आईटीआई ग्राम कपूरी गोविंदपुर सहारनपुर
  • चौधरी अमीर सिंह सैनी पैरामेडिकल आईटीआई सहारनपुर
  • रामजीलाल प्राइवेट इंस्टीटयूट देवबंद सहारनपुर
  • शिवालिक इंस्टीटयूट गांव हरिया, सहारनपुर
  • चमन देवी पैरामेडिकल आईटीआई सहारनपुर
  • चौधरी चरण सिंह प्राइवेट आइटीआइ तलहरी बुजुर्ग सहारनपुर

हरियाणा

  • सरस्वती कॉलेज ऑफ एजुकेशन कनैना, महेंद्रगढ़
  • राव लाल कॉलेज, गरबा रोड
  • राव मोहर सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फजलपुर, गुड़गांव
  • वाईपीएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन, वीपीओ ककरोली
  • डीएवी कॉलेज ऑफ एजुकेशन हंसागढ़, रोहतक
  • एडवांस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन पलवल मजरा, रोहतक
  • श्रीराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन महेंद्रगढ़, हरियाणा
  • शीतला कॉलेज ऑफ एजुकेशन लंबन मजरा, रोहतक
  • भारत इंस्टीटयूट आफ टेक्नोलॉजी अंबाला हरियाणा,

हिमाचल प्रदेश

  • इंडियन जीआरएस ऑफ एजुकेशन
  • हिमालयन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सुंदरनगर(मंडी)

महाराष्ट्र

  • यशवंत राव चौहान कॉलेज ऑफ फिजिक्स एजुकेशन, मनरूलगिर वाशिम

राजस्थान

  • आदर्श पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट झुंझुनूं
  • मेवाड़ यूनिवर्सिटी गंगरार, चित्तौडगढ़

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Scholarship scam: 97 लाख से ज्‍यादा की छात्रवृत्ति घोटाले में दून घाटी कॉलेज पर मुकदमा दर्ज

हरिद्वार(उत्तराखंड)

  • यस पैरामेडिकल प्राइवेट आईटीआई रुड़की
  • हन्नु प्राइवेट आइटीआइ चोली भगवानपुर
  • शाकुंभरी इंस्टीट्यूट पुहाना भगवानपुर
  • रुड़की कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग बाजूहेड़ी कलियर
  • महर्षि दयानंद प्राइवेट आईटीआई धनौरी
  • बाबूराम डिग्री कॉलेज सालियर रुड़की

यह भी पढ़ें: Uttarakhand scholarship scam: दून बिजनेस स्कूल के संचालक पर मुकदमा Dehradun News


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.