Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा बंधन पर सरकार ने बहनों को दिया तोहफा, बसों में कर सकेंगी मुफ्त यात्रा

    By Edited By:
    Updated: Sat, 11 Aug 2018 03:11 PM (IST)

    26 अगस्त को रक्षा बंधन पर्व पर प्रदेश के भीतर उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा रहेगी।

    रक्षा बंधन पर सरकार ने बहनों को दिया तोहफा, बसों में कर सकेंगी मुफ्त यात्रा

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: रक्षा बंधन पर्व पर सरकार ने बहनों को तोहफे से नवाजा है। पर्व के दिन यानी 26 अगस्त को प्रदेश के भीतर उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा रहेगी।

    इस संबंध में परिवहन सचिव शैलेश बगोली ने आदेश जारी किए हैं। उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को जारी आदेश में कहा गया है कि रक्षा बंधन पर्व के दिन महिलाओं को परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मुहैया कराई जाए। महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा के चलते निगम पर पड़ने वाले खर्च की प्रतिपूर्ति सरकार करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

    भाई की दीर्घायु और खुशियों की कामना एक शुभ मुहूर्त में की जाए तो सारे कष्ट दूर होते हैं। ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, इस साल 26 अगस्त को सुबह 05.59 से सायंकाल 17.25 तक राखी बांधने का मुहूर्त शुभ है।

     भद्राकाल में नहीं बांधी जाती है राखी

    भूख पेट रहने के अलावा रक्षाबंधन का एक खास नियम यह भी है कि भद्राकाल में राखी नहीं बांधी जाती है। इस वर्ष राखी की सबसे खास बात ये है कि भद्राकाल का समय सूर्य के उदय होने से पहले ही समाप्त हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें: सरहदों पर तैनात भाइयों को रक्षाबंधन पर पहुंचेगा बहनों का प्यार

    comedy show banner
    comedy show banner