Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरहदों पर तैनात भाइयों को रक्षाबंधन पर पहुंचेगा बहनों का प्यार

    By Edited By:
    Updated: Fri, 03 Aug 2018 03:05 PM (IST)

    दैनिक जागरण रक्षाबंधन के खास पर्व पर देशभर से बहनों की राखियां सैनिक भाइयों के पास पहुंचाने का काम करता है। इस साल भी दैनिक जागरण की यह मुहिम शुरू हो ...और पढ़ें

    Hero Image
    सरहदों पर तैनात भाइयों को रक्षाबंधन पर पहुंचेगा बहनों का प्यार

    देहरादून, [जेएनएन]: हर वर्ष की तरह 'दैनिक जागरण' इस बार भी रक्षाबंधन का पर्व सैनिक भाइयों को समर्पित करने जा रहा है। दैनिक जागरण का भारत रक्षा रथ (वैन) देशभर में भ्रमण कर बहनों से सैनिक भाइयों के लिए बनाई राखियां एकत्र करेगा और राखी के रूप में बहनों का प्यार सरहदों पर तैनात सैनिक भाइयों के पास पहुंचाएगा। प्यार स्वरूप इस रक्षासूत्र को हाथों में बांधकर सैनिक भाई भारत माता की रक्षा करने को प्रेरित होंगे। दैनिक जागरण रक्षाबंधन के खास पर्व पर देशभर से बहनों की राखियां सैनिक भाइयों के पास पहुंचाने का काम करता है। इस साल भी दैनिक जागरण की यह मुहिम शुरू हो चुकी है। भारत रक्षा रथ (वैन) रायपुर (छत्तीसगढ़)-अमृतसर, कानपुर-सिलीगुड़ी व कानपुर-जम्मू तीन रूटों से राखियां एकत्र करेगा। कानपुर-जम्मू रूट वाला भारत रक्षा रथ आठ अगस्त को देहरादून पहुंचेगा, जहां उसका विभिन्न सामाजिक संगठनों व स्कूलों की ओर से भव्य स्वागत किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह रथ विभिन्न स्कूलों से राखियां एकत्र करेगा और सैनिक भाइयों तक पहुंचाएगा। छात्र-छात्राओं ने बनाई राखियां दैनिक जागरण की ओर से ओर से चलाए जा रहे 'भारत रक्षा पर्व' के तहत गुरुवार को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूरखेड़ा (रायपुर) के छात्र-छात्राएं भी जुड़े। यहां छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ सैनिक भाइयों के लिए राखियां तैयार की। खासकर बड़े आकार की बनाई राखी आकर्षण का केंद्र रहीं।

    प्रधानाचार्य डॉ. संजीव सुंदरियाल और उप प्रधानाचार्य डॉ. मीना काला ने दैनिक जागरण की मुहिम की सराहना की। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व सैनिक भाइयों को समर्पित करना स्वागत योग्य है। राखी बनाने में शिक्षक भुवन उनियाल, कल्पना ने भी मदद की। आप भी अभियान से जुड़ें यदि आप भी दैनिक जागरण के अभियान से जुड़ना चाहते हैं तो दैनिक जागरण कार्यालय (पटेलनगर) में राखी जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 7080102046 पर संपर्क कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: बदरीनाथ धाम की आरती की पांडुलिपी मिली, पेश किया गया ये दावा

    यह भी पढ़ें: यहां भगवान शंकर ने पांडवों को भील के रूप में दिए थे दर्शन