गायक लकी अली बोले - जंग से किसी समस्या का समाधान नहीं निकलता
गायक लकी अली इन दिनों मसूरी में हैं। आपको बता दें कि उन्होंने मसूरी स्थित हैम्पटन कोर्ट स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी कही है। उन्होंने यहां 10 गुजारे थे। बीते रोज उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जंग से किसी समस्या का समाधान नहीं निकलता।

संवाद सहयोगी, मसूरी। अपने जमाने के मशहूर हास्य कलाकार महमूद के पुत्र और गायक लकी अली कान्वेंट आफ जीजस एंड मैरी हैम्पटनकोर्ट के सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में पूरे परिवार के साथ शामिल होने पहुंचे हैं। उन्होंने दिन में मसूरी की सड़कों पर परिवार के साथ चहलकदमी की। इस बीच पत्रकारों से बातचीत में लकी अली ने कहा कि जंग किसी समस्या का समाधान नहीं है। अगर समस्या को बैठकर सुलझा लिया जाए तो इससे बेहतर कुछ नहीं है।
गायक लकी अली की प्रारंभिक शिक्षा मसूरी के हैम्पटन कोर्ट स्कूल से ही हुई है। लकी अली ने कहा कि वह मसूरी आकर अपने पुराने दिनों को याद कर रहे हैं। करीब दस साल तक वह यहीं रहे। उन्होंने कहा कि स्कूल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में उन्होंने कुछ गीत भी प्रस्तुत किए। बातचीत के दौरान अली ने अपने पसंदीदा गाने की लाइनें 'मिलेगी मिलेगी मंजिल चल के कहीं दूर भी...' गाकर सुनाईं।
कान्वेंट आफ जीजस एंड मेरी हैम्पटन कोर्ट स्कूल, मसूरी में 28 फरवरी 1922 को शुरू हुआ था। इन सौ सालों में यहां से अनेक हस्तियों ने शिक्षा ग्रहण कर देश सेवा की। जिनमें उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी, सेना के सेनि. डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल अनिल कुमार भट्ट आदि शामिल हैं।
---------------------
बंगाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त अभिनेता संजय मिश्रा
मशहूर सिने अभिनेता संजय मिश्रा इन दिनों विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली में अपनी टीम के साथ बंगाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। औली की बर्फीली वादियों में अलग-अलग लोकेशन पर संजय मिश्रा फिल्म के निर्माता निर्देशक व टीम मैनेजमेंट के साथ देखे गए। नेशनल स्कूल आफ ड्रामा नई दिल्ली से ट्रेंड होकर अपने अभिनय के बूते फिल्म इंडस्ट्री व टेलीविजन जगत में अपना खास मुकाम हासिल करने वाले सिने अभिनेता संजय मिश्रा ने औली पहुंचे पर्यटकों के अलावा अपने फैंस के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।