Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार दोस्तों की जिंदगी और संघर्ष की कहानी है मसूरी ब्वायज, अगस्त में रिलीज होगी ये फिल्म

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 02 Mar 2022 11:26 AM (IST)

    जेएसआर प्रोडक्शन हाउस की फिल्‍म मसूरी ब्वायज चार दोस्तों की जिंदगी और संघर्ष की कहानी है। यह फिल्‍म अगस्‍त माह में रिलीज होगी। इसकी 50 प्रतिशत शूटिंग मसूरी में पूरी हो चुकी है। इस संबंध में फिल्म की पूरी टीम पत्रकारों से वार्ता की।

    Hero Image
    फिल्म मसूरी ब्वायज को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में फिल्म नर्देशक हृदय वी. शेट्टी, अभिनेता राहुल सिंह, अभिनेत्री अमिका शैल।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: चार दोस्तों की जिंदगी और संघर्ष, मस्ती और एक लंबे समय बाद पुनर्मिलन, सकारात्मक दिशा में कार्य करने पर आधारित बालीवुड फिल्म 'मसूरी ब्वायज' अगस्त में रिलीज होगी। फिल्म की 50 प्रतिशत शूटिंग मसूरी में पूरी हो चुकी है, जबकि शिवरात्रि से देहरादून के विभिन्न स्थानों पर इस फिल्म के अन्य दृश्य फिल्माए गए हैं। उत्तराखंड में फिल्माई जाने वाली जेएसआर प्रोडक्शन हाउस की '72 हावर्स' के बाद 'मसूरी ब्वायज' दूसरी बड़ी फिल्म है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को रिस्पना स्थित जेएसआर होटल में फिल्म की पूरी टीम पत्रकारों से रूबरू हुई। फिल्म निर्देशक हृदय वी. शेट्टी ने बताया कि निर्देशक के रूप में उत्तराखंड में शूट होने वाली यह उनकी पहली फिल्म है। उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी चार दोस्त विक्की, चौधरी, सोढ़ी और पांडा किरदारों पर आधारित है। चारों दोस्त लंबे समय के बाद मसूरी में बचपन के दिनों को याद करते हुए मिलने का कार्यक्रम बनाते हैं। इस बीच उनके जीवन में कई संघर्ष भी आते हैं, लेकिन दोस्ती का फर्ज निभाते हुए वह एक दूसरे की मदद करते हैं। इस बीच मंदिरा और रिया के आने से कहानी में और भी ट्विस्ट देखने को मिलेगा।

    फिल्म के निर्माता और जेएसआर के उपाध्यक्ष तरुण रावत ने बताया कि जेएसआर प्रोडक्शन हाउस का उद्देश्य उत्तराखंड की वास्तविक सुंदरता को प्रदर्शित करना है, जिससे पर्यटन का विकास हो और युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सके। फिल्म गाजी अटैक में किरदार निभा चुके राहुल सिंह, कन्नड़ अभिनेता विजय कृष्ण, प्रशिल रावत, पार्थ अकरकर, एमटीवी स्टार रही नैना सिंह, लक्ष्मी बम फिल्म में किरदार निभा चुकी अमिशा शैल आदि 'मसूरी ब्वायज' की मुख्य भूमिका में शामिल हैं। फिल्म की कहानी सोनू तंवर ने लिखी है। इस मौके पर अभिनेता अंकित चौहान, श्रीपाल सिंह, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।

    हरिद्वार और ऋषिकेश में जल्द होगी एक और फिल्म की शूटिंग : शेट्टी

    फिल्म निर्देशक हृदय वी. शेट्टी ने बताया कि वह शूटिंग को लेकर देशभर के विभिन्न शहरों में गए लेकिन प्राकृतिक वादियों वाला उत्तराखंड जैसा कोई दूसरा नही है। यहां शूटिंग के लिहाज से बेहतर लोकेशन हैं। बताया कि चार प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है। जल्द ही एक नई फिल्म की शूटिंग हरिद्वार और ऋषिकेश में करने जा रहे हैं। वहीं उन्होंने किरदार के लिए नए अभिनेता चुनने के सवाल पर कहा कि नामचीन अभिनेता भी कभी कलाकार थे, इसलिए मैं नए कलाकारों को फिल्मों में लेना पसंद करता हूं। उन्होंने केारोनाकाल को कलाकारों के लिए बेहतर बताया। कहा कि ओटीटी प्लेटफार्म के माध्यम से कलाकारों की दबी आवाज उभरी और प्रतिभा प्रदर्शित हुई।

    यह भी पढ़ें:- फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर आराम फरमाने उत्तराखंड पहुंचे 'पुष्पा: द राइज' स्‍टार अल्लू अर्जुन