Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर आराम फरमाने उत्तराखंड पहुंचे 'पुष्पा: द राइज' स्‍टार अल्लू अर्जुन

    By Nirmala BohraEdited By:
    Updated: Thu, 24 Feb 2022 08:09 PM (IST)

    सुपरहिट फिल्म पुष्पा द राइज स्‍टार अल्लू अर्जुन कुछ दिन फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर आराम फरमाने के लिए उत्तराखंड की वादियों में पहुंचे हैं। उन्होंने प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाई। अल्लू अर्जुन नरेंद्र नगर स्थित होटल आनंदा में ठहरे हुए हैं।

    Hero Image
    दक्षिण भारत के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन पहुंचे उत्‍तराखंड।

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा: द राइज' में अपने अभिनय से धमाल मचाने वाले दक्षिण भारत के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन उत्तराखंड की वादियों में पहुंचे हैं। गुरुवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर वह पहुंचे तो प्रशंसकों ने उन्हें पहचान लिया। उन्होंने प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाई। अल्लू अर्जुन नरेंद्र नगर स्थित होटल आनंदा में ठहरे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ दिन आराम करने उत्तराखंड की वादियों में पहुंचे अल्लू अर्जुन

    अल्लू अर्जुन फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर कुछ दिन आराम करने उत्तराखंड की वादियों में पहुंचे हैं। गुरुवार को वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। काली पैंट और काली टीशर्ट और काला मास्क लगाएं इस अभिनेता को वहां मौजूद कुछ प्रशंसकों ने पहचान लिया। कारोबारी नितिन पुंडीर ने उन्हें गुलदस्ता भेंट किया जिसको उन्होंने अभिवादन के साथ स्वीकार किया। अल्लू अर्जुन अपने एक साथी के साथ उत्तराखंड पहुंचे हैं।

    'पुष्पा: द राइज' को फिल्म आफ द ईयर का अवार्ड मिलाा

    हाल ही में रिलीज हुई एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म 'पुष्पा: द राइज' को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है। फिल्म में अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म लाल चंदन की तस्करी को केंद्र में रखकर बनाई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने अब तक बाक्स आफिस पर 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड 2022 में इस फिल्म को फिल्म आफ द ईयर का अवार्ड मिल चुका है। साउथ सिनेमा में टाप टेन में यह फिल्म शामिल हुई है। फिल्म को मिल रही अपार सफलता के बाद इस फिल्म का 'पुष्पा: द रूल पार्ट टू' इस वर्ष के अंत तक आने की उम्मीद है। फिल्म का 'तेरी झलक असरफी...' हर किसी की जुबान पर है।

    यह भी पढ़ें:- ऋषिकेश में छुट्टी बिता रही हैं 'अंगूरी भाभी', इंस्टाग्राम पर शेयर की यहां की फोटो