Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सिंगर जुबिन नौटियाल बोले, 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान को बनाएं सफल Dehradun News

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 11 Oct 2019 07:10 AM (IST)

    बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल ने एक गीत की पंक्तियां गाते हुए हर एक शख्स से बेटियों के संरक्षण की अपील की।

    सिंगर जुबिन नौटियाल बोले, 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान को बनाएं सफल Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। मैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का पूर्ण रूप से समर्थन करता हूं। हम सभी को इस अभियान को सफल बनाने के लिए आगे आना चाहिए। इन पंक्तियों को गाते हुए बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल ने मेले में आए हर एक से बेटियों के संरक्षण की अपील की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में लगे दशहरे मेले में जुबिन नौटियाल ने बजरंगी भाईजान फिल्म में गाए अपने गीत जिंदगी कुछ तो बता... अपना पता... को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि आज बेटियां आसमान में उड़ान भर रही हैं।

    उत्तराखंड की ही कई बेटियां बॉलीवुड में सफल एक्ट्रेस हैं तो सेना, खेल, प्रशासन, कारोबार, क्रिएटिव वर्क हर क्षेत्र में अपना, अपने माता-पिता और प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। इसलिए हमें उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में भी इस अभियान को बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने लक्ष्मण वेलफेयर चौक सोसायटी के मेले की थीम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को बनाने के लिए शुभकामना भी दी। 

    यह भी पढ़ें: दैनिक जागरण के डांडिया रास-2019: गुलाबी शाम, डांडिया रास में झूमा खासो-आम