Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड निवासी बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल को मिला टाइफा अवार्ड

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 05 Jan 2019 08:36 AM (IST)

    बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल को मुंबई के जुहू स्थित एक होटल में फिल्म निर्माता मेहुल कुमार और अभिनेता शहबाज खान ने वर्ष के बेस्ट प्लेबैक सिंगर के लिए टाइफा अवार्ड से नवाजा।

    Hero Image
    उत्तराखंड निवासी बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल को मिला टाइफा अवार्ड

    देहरादून, जेएनएन। जौनसारी मूल के बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल को नए साल के शुरुआत में बड़ा तोहफा मिला है। उन्हें मुंबई के जुहू स्थित एक होटल में फिल्म निर्माता मेहुल कुमार और अभिनेता शहबाज खान ने वर्ष के बेस्ट प्लेबैक सिंगर के लिए टाइफा अवार्ड से नवाजा। उनकी इस उपलब्धि से जौनसार-बावर में खुशी की लहर है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण से अवार्ड मिलने की जानकारी शेयर करते हुए जुबिन ने बताया उनके नए सांग तीन जनवरी को रिलीज हो रही बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की फिल्म चिट इंडिया में दर्शकों को सुनने को मिलेंगे। जुबिन ने गढ़वाली गायक नरेंद्र सिंह नेगी की रचना पर टी-सीरिज वीडियो एलबम के नए गढ़वाली सांग को हिन्दी में गाया है। 

    उन्होंने कहा कि कहा नए कलेवर में इस गढ़वाली सांग को 10 जनवरी को बड़े स्तर पर रिलीज किया जाएगा। उम्मीद है कि यह दर्शकों को काफी पंसद आएगा। जुबिन के पिता पूर्व अध्यक्ष जिपं रामशरण नौटियाल ने कहा बेटे को अवार्ड मिलने से नए साल का जश्न दुगना हो गया।

    जुबिन बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान व मशहुर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय समेत कई सिने स्टारों की फिल्म में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं। करीब दो लाख की आबादी वाले जनजातीय क्षेत्र जौनसार-बावर निवासी जुबिन बॉलीवुड में इकलौते गायक हैं। उन्हें पूर्व में कई बड़े पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

    यह भी पढ़ें: फिल्म कबीर सिंह की शूटिंग के लिए दून आएंगे शाहिद कपूर

    यह भी पढ़ें: युवा गायक गजेंद्र वर्मा बोले, विवाद ने बढ़ाई तेरा घाटा वीडियो की लोकप्रियता

    यह भी पढ़ें: मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल में बिखरी दक्षिण भारतीय संस्कृति की छटा