Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun News: युवती को घूरने पर रेस्टोरेंट में विवाद, बाहर निकलते ही मारी गोली

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 09:20 AM (IST)

    देहरादून के एक रेस्टोरेंट में युवती को घूरने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। झगड़े में एक युवक ने दूसरे पर गोली चला दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी गौतम अहलावत को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। राजपुर में मसूरी रोड स्थित डिआबलो रेस्टोरेंट एंड बार में युवती को घूरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। रेस्टोरेंट से बाहर निकलकर दोनों पक्षों के युवक आपस में भिड़ पड़े। आरोप है कि इस दौरान एक युवक ने तमंचे से गोली चला दी, जो संभव गुरुंग निवासी अनारवाला के पेट में लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंभीर हालत में उसे मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपित गौतम अहलावत निवासी ग्राम साहवली जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) को मुजफ्फरनगर बाइपास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने तमंचा रास्ते में फेंक दिया, जिसकी बरामदगी के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है।

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को आरोपित गौतम दोस्त व एक युवती के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गया हुआ था। इस दौरान संभव गुरुंग भी अपने दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में पहुंच गया।

    इसी दौरान युवती को घूरने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। रेस्टोरेंट में मामला थोड़ा शांत हुआ तो रेस्टोरेंट के बाहर निकलते ही संभव गुरुंग ने अपने साथियों को बुला दिया। डराने के लिए गौतम ने तमंचे से फायर झोंक दिया, जोकि संभव गुरुंग को लगी। घायल को तत्काल मैक्स अस्पताल भिजवाया गया।

    एसएसपी ने बताया कि घटना के संबंध में संभव गुरुंग के स्वजनों की ओर से राजपुर थाने में दी गई लिखित तहरीर के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने घटना में शामिल आरोपित की पहचान के लिए घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले और मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की।

    गोली चलाने वाले आरोपित की पहचान गौतम अहलावत के रूप में हुई, जिस पर तत्काल आरोपित की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष शैंकी कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर रवाना किया गया।

    पुलिस टीम ने आरोपित गौतम अहलावत को मुजफ्फरनगर बाईपास से गिरफ्तार करते हुए घटना में इस्तेमाल वाहन फार्च्यूनर वाहन को बरामद कर लिया है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने तमंचा रास्ते में फेंक दिया है।

    इस संबंध में आरोपित का पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर तमंचा बरामद किया जाएगा। घटना में घायल युवक का मैक्स अस्पताल में उपचार चल रहा है, चिकित्सक ने घायल युवक की स्थिति को खतरे से बाहर होना बताया है।