विवेक ओबरॉय को पीएम मोदी के गैटअप में आने में लगते हैं इतने घंटे, जानिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की शूटिंग शुरू हो गर्इ है। पीएम का किरदार निभा रहे विवेक ओबरॉय का कहना है कि पीएम मोदी के गैटअप में आने में उन्हें ढाई घंटे लगते हैं।

देहरादून, जेएनएन। पीएम मोदी पर बन रही बायोपिक की शूटिंग शनिवार को दूसरे दिन एफआरआइ में जारी रही। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका में विवेक ओबेरॉय ने फिल्म के मुख्य खलनायक प्रशांत नारायणन और अभिनेता अंजन श्रीवास्तव के सीन शूट किए।
निर्देशक ओमंग कुमार के निर्देशन में बन रही फिल्म 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी' के लिए एफआरआइ हॉल को पीएमओ का रूप दिया गया था। सेट पर अभिनेता विवेक ओबेरॉय गहरे भूरे रंग का कुर्ता पहने पहुंचे। उन्होंने करीब 40 की उम्र के पीएम मोदी से जुड़े सीन सूट किए। कोरिडॉर में भी कुछ सीन सूट किए गए।
सूत्रों ने बताया कि अभिनेता विवेक को पीएम मोदी के गैटअप में आने के लिए तकरीबन ढाई से तीन घंटे लगते हैं। उनके मेकअप से लेकर वेशभूषा को लेकर काफी समय लगता है। बताया कि विवेक सेट पर बेहद संजीदा रहते हैं।
वहीं, सूट के बाद वह अपनी टीम के साथ हंसी मजाक भी करते हैं। फिल्म अप्रैल के पहले सप्ताह में रिलीज होनी है। जिसके लिए निर्देशक पर जल्द से जल्द शूटिंग पूरी करने का दबाव है। फिल्म के निर्माता सुरेश ओबेरॉय हैं। दून के सतीश शर्मा भी इसमें एक अहम किरदार निभा रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।